सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   When will Nikita's body be brought back to India from the US? Union Minister Reddy gave this answer

Nikitha Godishala Murder: अमेरिका से निकिता का शव कब लाया जाएगा भारत? केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने दिया यह जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 07 Jan 2026 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि अमेरिका में कथित रूप से हत्या की शिकार निकिता गोदिशाला के पार्थिव शरीर को 7 या 8 जनवरी को भारत लाए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कानूनी और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

When will Nikita's body be brought back to India from the US? Union Minister Reddy gave this answer
निकिता गोदिशाला - फोटो : Instagram (_iamnikkig_)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में कथित तौर पर हत्या की शिकार हुई निकिता गोदिशाला के पार्थिव अवशेषों को 7 या 8 जनवरी तक भारत लाए जाने की संभावना है। केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।

Trending Videos


रेड्डी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में  कहा कि अमेरिका के मैरीलैंड में  निकिता गोदिशाला के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के संबंध में एक अपडेट साझा कर रहा हूं: सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, और पार्थिव शरीर को आज या कल भारत लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


निकिता के परिवार ने किया था अनुरोध

उन्होंने वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास का एक पत्र भी पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि निकिता के पार्थिव शरीर को भारत ले जाने पर दूतावास को कोई आपत्ति नहीं है। निकिता गोदिशाला के परिवार के अनुरोध के बाद, किशन रेड्डी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क कर उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का अनुरोध किया था।

कैसे हुई निकिता की मृत्यु और कौन है आरोपी?

अमेरिका के एलिसॉट सिटी की रहने वाली 27 वर्षीय निकिता 2 जनवरी को लापता हो गई थीं। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि वह मैरीलैंड के कोलंबिया स्थित अपने पूर्व रूममेट अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट में चाकू के घावों के साथ मृत पाई गईं।

ये भी पढ़ें: Odisha: बीजद का आरोप- ओडिशा SI भर्ती घोटाले में तथ्य छिपा रही है सीबीआई, चार्जशीट में अहम तथ्य नहीं किए शामिल

अमेरिकी पुलिस ने शर्मा के खिलाफ प्रथम और द्वितीय श्रेणी की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने निकिता की हत्या की और भारत भाग गया।

निकिता गोदिशाला के परिवार वालों ने अमेरिका के अधिकारियों से उनकी कथित हत्या के आरोपी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया था ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। बता दें कि इंटरपोल की सहायता से पुलिस ने अर्जुन शर्मा को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है।। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed