{"_id":"68655a4a4a45ccfde105ea42","slug":"window-frame-of-spicejet-plane-going-to-pune-was-blown-away-by-wind-all-passengers-are-safe-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"SpiceJet: गोवा टू पुणे स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम उखड़ा, यात्री सुरक्षित; शिकायत पर कंपनी ने दी सफाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
SpiceJet: गोवा टू पुणे स्पाइसजेट विमान की खिड़की का फ्रेम उखड़ा, यात्री सुरक्षित; शिकायत पर कंपनी ने दी सफाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:42 PM IST
सार
गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया। एक यात्री ने सोशल मीडिया पर विमान की उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया। इस मामले पर अब स्पाइसजेट की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
विज्ञापन
स्पाइसजेट की फ्लाइट में विंडो फ्रेम निकला
- फोटो : वीडियो ग्रैब- एक्स@whatesh
विज्ञापन
विस्तार
गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ गया, हालांकि यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। विमानन कंपनी की ओर से बुधवार को बताया गया कि पुणे हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद मानक रखरखाव प्रक्रियाओं के अनुसार फ्रेम को ठीक कर दिया गया।
Trending Videos
विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ
स्पाइसजेट ने कहा कि पूरी उड़ान के दौरान केबिन में दबाव सामान्य रहा और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जो हिस्सा उखड़ गया था, वह एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसे छाया के उद्देश्य से खिड़की पर लगाया गया था और इससे किसी भी तरह से विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवा का दबाव सहने वाला बाहरी शीशा अलग
प्रवक्ता ने बताया कि क्यू400 विमान में बहुस्तरीय खिड़कियां लगी हैं, जिनमें मजबूत, दबाव सहने वाला बाहरी शीशा भी शामिल है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों की सुरक्षा को कभी खतरा न हो, यहां तक कि सतही या कॉस्मेटिक घटक के ढीले होने की अप्रत्याशित घटना में भी।
ये भी पढ़ें: Kerala: पर्यटन के लिए प्रचार का जरिया बना केरल में फंसा अत्याधुनिक ब्रिटिश विमान, सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल
यात्री ने शेयर की तस्वीर
विमान की उड़ान योग्यता पर सवाल उठाते हुए एक यात्री ने सोशल मीडिया पर विमान की उखड़ी हुई खिड़की का वीडियो पोस्ट किया। यात्री ने पोस्ट में विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए को टैग करते हुए कहा, आज स्पाइसजेट की गोवा से पुणे जा रही उड़ान में आंतरिक खिड़की ढांचा बीच उड़ान में ही गिर गया। अब इस विमान को जयपुर के लिए उड़ान भरनी है। आश्चर्य है कि क्या यह उड़ान के योग्य है ?