{"_id":"629a108ffdc58150a74b6cbe","slug":"woman-killed-her-own-son-and-daughter-in-nanded-of-maharashtra-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: मां ने ले ली अपने ही बेटे-बेटी की जान, महाराष्ट्र के नांदेड़ की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: मां ने ले ली अपने ही बेटे-बेटी की जान, महाराष्ट्र के नांदेड़ की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नांदेड़
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 03 Jun 2022 07:15 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने पहले अपनी चार माह की बच्ची को मार डाला और अगले दिन अपने बेटे की भी हत्या कर दी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पिक्साबे

Trending Videos
विस्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने ही दो बच्चों की जान ले ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला की पहचान धुरपदा बाई गणपत निमलवाड़ (30) के रूप में हुई है। मामले में महिला, उसकी मां और भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला भोकर तालुका के पांडुकना गांव की निवासी है। महिला ने पहले अपनी चार माह की बच्ची को मार डाला और अगले दिन अपने बेटे की भी हत्या कर दी। महिला ने 31 मई को अपनी बेटी की जान ली थी। अगले दिन भूख के मारे उसका बेटा रो रहा था, जिस पर उसने बेटे को भी गला दबा कर मार डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद महिला नो दोनों के शव खेत में जला दिए। पुलिस के अनुसार इस काम में उसकी मां कोंडाबाई राजमोद और भाई माधव राजमोद ने भी मदद की थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।