सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Woman who walk with Wing Commander Abhinandan Varthaman now seen in Kartarpur Corridor Meeting

करतारपुर कॉरिडोर: फिर नजर आई विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर छोड़ने आई महिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Priyesh Mishra Updated Sun, 14 Jul 2019 11:41 AM IST
विज्ञापन
Woman who walk with Wing Commander Abhinandan Varthaman now seen in Kartarpur Corridor Meeting
विंग कमांडर अभिनंदन व मोहम्मद फैसल के साथ खड़ी फरीहा बुगती - फोटो : एएनआई
विज्ञापन
पाकिस्तान स्थित वाघा बॉर्डर पर इस समय भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कॉरिडोर से जुड़े तकनीकी और अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर अंतिम निर्णय लिए गए।
Trending Videos


इस बैठक के दौरान नजर आई एक महिला फिर सुर्खियों में है जो विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान के कैद से रिहाई के समय उन्हें वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आई थी। तब भी इस महिला को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर इस महिला की तस्वीर तब खूब वायरल हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


विंग कमांडर अभिनंदन का विमान उस समय दुर्घटना का शिकार हुआ था जब भारतीय वायुसेना के विमानों ने 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान वायुसेना के प्रयासों को नाकाम किया था। इस दौरान अभिनंदन ने पाक के एफ-16 विमान को भी मार गिराया था। इस घटना से एक दिन पहले यानी 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर आतंकरोधी अभियान चलाया था।

दुर्घटना के समय अभिनंदन विमान से तो बाहर निकल गए थे लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर गिरे जहां स्थानीय लोगों और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया।

आइए जानते हैं कि कौन है यह महिला जो भारत-पाक के बीच वाघा-अटारी बार्डर पर हो रहे हर कार्यक्रम में नजर आती है।

Woman who walk with Wing Commander Abhinandan Varthaman now seen in Kartarpur Corridor Meeting
मोहम्मद फैसल के साथ फरीहा बुगती - फोटो : एएनआई
अभिनंदन की रिहाई के समय वाघा बॉर्डर पर उनके साथ नजर आने वाली इस महिला को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा थी कि वह विंग कमांडर की रिश्तेदार है हालांकि यह सच नहीं था। कई लोगों ने तो उन्हें अभिनंदन की पत्नी तक कह दिया था।

विंग कमांडर के साथ फोटो में नजर आ रही महिला पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में निदेशक डॉ. फरिहा बुगती हैं। डॉ. बुगती एक एफएसपी (भारत के आईएफएस के बराबर) अधिकारी हैं और अपने विदेश कार्यालय (भारत के विदेश मंत्रालय के समकक्ष) पर भारत के मामलों को संभालने की प्रभारी हैं। 

बता दें कि वह पाकिस्तान जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को संभालने वाले मुख्य पाक अधिकारियों में से एक हैं। जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया गया है। वह पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव, उनकी मां और पत्नी के बीच मुलाकात के दौरान भी मौजूद थीं।

Woman who walk with Wing Commander Abhinandan Varthaman now seen in Kartarpur Corridor Meeting
करतारपुर कॉरिडोर बैठक में डॉ फरीहा बुगती - फोटो : एएनआई
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर जारी बैठक में भी पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में डॉ. फरिहा बुगती प्रमुख सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. फरिहा बुगती ही कर रही हैं। बैठक की तस्वीरों में भी वह दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच में बैठी दिखाई दे रही हैं। 

पाकिस्तान की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल की अध्यक्षता में 20 अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है। वहीं भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) एससीएल दास और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पीएआई - पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान) दीपक मित्तल कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed