{"_id":"60c88ba2bbdf543fa802f082","slug":"world-blood-donor-day-amar-ujala-foundation-camp-of-blood-donation-at-67-locations","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 67 शहरों में 2741 लोगों ने किया महादान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 67 शहरों में 2741 लोगों ने किया महादान
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनिल पांडेय
Updated Wed, 16 Jun 2021 12:10 PM IST
सार
संकट के इस दौर में लगभग सभी रक्त कोषों में खून की कमी हुई है। इसकी वजह से आमजन को दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है।
विज्ञापन
फिरोजाबाद में आयोजित रक्तदान शिविर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस बार भी अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के मौके पर सोमवार को 67 शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्यता से पालन किया गया।
Trending Videos
विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित 67 शिविरों में 2741 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर मेरठ में 497, कानपुर में 258, प्रयागराज में 91, आगरा में 245, अलीगढ़ में 102, बरेली में 127, गोरखपुर में 216, झांसी में 20, लखनऊ में 82, मुरादाबाद में 77, नोएडा-गाजियाबाद में 84, वाराणसी 52, चंडीगढ़ में 417, देहरादून में 106, नैनीताल में 54 और रोहतक संस्करण में 313 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन शिविरों में स्थानीय जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहीं। शिविर में एकत्र किये गये रक्त को संबंधित रक्त कोष में संचित किया जायेगा, इससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।