{"_id":"5b8f0ab4867a55484a64ac85","slug":"yashwant-sinha-says-pm-modi-government-has-no-team-it-is-the-government-of-two-people","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोदी के पास कोई टीम नहीं, यह दो लोगों की सरकार है : यशवंत सिन्हा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मोदी के पास कोई टीम नहीं, यह दो लोगों की सरकार है : यशवंत सिन्हा
एजेंसी, नई दिल्ली
Updated Wed, 05 Sep 2018 04:14 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि (अटल बिहारी) वाजपेयी के जमाने से उलट नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार सिर्फ दो लोगों की सरकार है।
Trending Videos
वाजपेयी कैबिनेट में वित्त और विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे सिन्हा ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में यह कहा। वाजपेयी और मोदी सरकार के बीच फर्क पूछने पर सिन्हा ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा अंतर है कि मेरे वक्त में एक टीम थी। टीम साथ मिलकर काम करती थी। आज कोई टीम नहीं है।’’
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर इशारा करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘अगर कोई टीम है भी तो उसमें सिर्फ दो लोग हैं।’’ भाजपा की सदस्यता से हाल ही में इस्तीफा देने वाले 79 वर्षीय नेता हाल के वर्षों में मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते रहे हैं।
ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सिन्हा ने आरोप लगाया कि केन्द्र को जनता की परवाह नहीं है। सिन्हा के साथ पटेल से मिलने पहुंचे भाजपा के नाराज सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मोदी पर चुटकी ली। यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी का विकास मॉडल 2019 में जनता को लुभाने में असफल रहेगा, उन्होंने कहा, ‘‘वह मॉडल असफल हो चुका है... उन्हें कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलने वाला है।’’