सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   fog and speed caused many lives in different part of rajasthan

'अ' मंगलवार: कहीं कोहरा लील गया एक ही परिवार तो कहीं रफ्तार ने बरपाया कहर

अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर Updated Tue, 02 Jan 2018 07:53 PM IST
विज्ञापन
fog and speed caused many lives in different part of rajasthan
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो कार
विज्ञापन
राजस्थान में नए साल का दूसरा दिन बड़े हादसों के नाम रहा। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में कुल 14 लोगों की जान चली गई। ये हादसे पिछले 24 घंटे में जोधपुर,भरतपुर,झुंझुनूं और जयपुर में हुए हैं।
Trending Videos


जोधपुर में जोधपुर-जयपुर मार्ग पर डांगियावास थाना क्षेत्र के ढाका की ढाणी के पास एक तेल टैंकर और स्कॉर्पियो में हुई आमने—सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में टैंकर चालक सहित तीन घायलों का जोधपुर के एमडीएमएच में इलाज चल रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन



पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार झालामंड निवासी प्रजापत समाज के लोग स्कॉर्पियो कार में सवार होकर डांगियावास से झालामंड की तरफ आ रहे थे। वहीं तेल टैंकर जोधपुर से डांगियावास की तरफ जा रहा था। हादसे में झालामंड निवासी 60 वर्षीय शायरीदेवी, 40 वर्षीय ज्योतिदेवी, 23 वर्षीय प्रकाश और 22 वर्षीय भीयाराम प्रजापत की मौत हो गई। 

दो परिवार के 9 लोगों की मौत

fog and speed caused many lives in different part of rajasthan
डेमो इमेज
इसी तरह भरतपुर जिले में भी एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही प​रिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो जनों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार भरतपुर के बहज गांव में आज सुबह घने कोहरे के कारण एक पिकअप पोखर में गिर ​गई। जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।


इधर, झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित अपने गांव आए एक परिवार पर रफ्तार कहर बनकर टूटी। यहां खुडानियां गांव का रहने वाले अनिल शर्मा का परिवार आज जब हरियाणा लौट रहा था तो झज्झर के पास तेज रफ्तार एक निजी वीडियोकोच बस ने अनिल शर्मा की कार को जोरदार टक्कर मारी। इससे कार चला रहे अनिल शर्मा, उनकी पत्नी अनुजा, दस साल का बेटा नमन, मां पाना देवी, भाभी कृष्णा देवी की मौत हो गई। हादसे में अनिल की बेटी अदिति और भतीजी समृद्धि गंभीर रूप से घायल हो गई। 

नदी में जा गिरी जीप, एक की मौत

fog and speed caused many lives in different part of rajasthan
सड़क दुर्घटना।
जयपुर में भी आज एक तेज रफ्तार जीप नदी में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आमेर तहसील के सायपुरा की है। जहां एक तेज रफ्तार जीप बेकाबू होकर सूगली नदी में गिर गई और दयाराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चैनपुरा स्थित आरएसी की चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल पद पर तैनात कोटपुतली निवासी बाबूलाल गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed