{"_id":"59b91bc84f1c1be97f8b69cf","slug":"mla-sticker-pasted-on-this-car-transport-officers-avoided-and-let-the-car-go","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्राइवर ने फोन पर बात कराई और अधिकारियों ने छोड़ दी ये 'वीआईपी' कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ड्राइवर ने फोन पर बात कराई और अधिकारियों ने छोड़ दी ये 'वीआईपी' कार
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Wed, 13 Sep 2017 05:38 PM IST
विज्ञापन
कार पर लगा एमएलए का स्टिकर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
टैक्सी नंबर की कार पर लगे 'एमएलए' के स्टिकर को जब परिवहन अधिकारियों ने बेफिक्र दौड़ते हुए देखा तो उसे बीच में रुकवा लिया गया। गाड़ी रोकने के बाद टैक्सी का ड्राइवर बाहर आता है और अधिकारी की फोन पर किसी से बात करवाता है जिसके बाद अधिकारी के चेहरे की हवाईयां उड़ जाती है और वो टैक्सी को जाने देते हैं।
आज ये नजारा अलवर जिले के किशनगढ़ बास में देखने को मिला जहां कानून को ताक पर रखते हुए टैक्सी नंबर की कार पर एमएलए का स्टिकर लगा ड्राइवर आराम से घूम रहा था। गाड़ी पर पीली नंबर प्लेट की जगह सफेद प्लेट लगी थी और जब गाड़ी को आरटीओ ने रुकवा कर पूछताछ की तो गाड़ी चालक ने किसी से फोन पर बात करवा दी, जिसके बाद अधिकारी ने हाथों हाथ गाड़ी को रवाना कर दिया।
इस मामले में जब महिला अधिकारी से कार्रवाई नहीं करने की बात पूछी तो वो बिना कुछ जवाब दिए वहां से चलती बनीं।
Trending Videos
आज ये नजारा अलवर जिले के किशनगढ़ बास में देखने को मिला जहां कानून को ताक पर रखते हुए टैक्सी नंबर की कार पर एमएलए का स्टिकर लगा ड्राइवर आराम से घूम रहा था। गाड़ी पर पीली नंबर प्लेट की जगह सफेद प्लेट लगी थी और जब गाड़ी को आरटीओ ने रुकवा कर पूछताछ की तो गाड़ी चालक ने किसी से फोन पर बात करवा दी, जिसके बाद अधिकारी ने हाथों हाथ गाड़ी को रवाना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में जब महिला अधिकारी से कार्रवाई नहीं करने की बात पूछी तो वो बिना कुछ जवाब दिए वहां से चलती बनीं।