Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े; दो शहरों में पारा माइनस में, आज बारिश की चेतावनी
राजस्थान में भीषण ठंड का दौर जारी है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। फतेहपुर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी दी है।
विस्तार
राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण ठंड का सिलसिला जारी है। उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। रविवार (25 जनवरी) को नागौर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री व फतेहपुर में माइन 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से सोमवार (26 जनवरी) को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
शीतलहर का असर बरकरार
आईएमडी जयपुर केंद्र के मुताबिक, फिलहाल तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, शेखावाटी क्षेत्र और राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव और अधिक देखने को मिल सकता है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा
राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा- फतेहपुर 0.7 डिग्री, पाली 1 डिग्री, लूणकरणसर 1.3 डिग्री, दौसा 1.7 डिग्री, झुंझुनू 2.3 डिग्री और चूरू 2.6 डिग्री सेल्सियस।
यह भी पढें- नागौर में फॉर्म हाउस बना बारूद का जखीरा: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कार्रवाई, 9550 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त
बीते 24 घंटों में प्रदेश का पारा इस प्रकार रहा- चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म शहर रहा जहां अधिकतम तापमान 22.8°C दर्ज किया गया, जबकि जालोर में 21.8°C, दौसा में 21.7°C और अजमेर में 21.2°C तापमान रहा। वहीं जोधपुर में 20.6°C, बाड़मेर में 20.4°C, भीलवाड़ा में 20.2°C और करौली में 20.1°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मध्यम तापमान वाले शहरों में उदयपुर (19.8°C), जयपुर (19.6°C), कोटा (19.4°C), और श्रीगंगानगर (19.3°C) शामिल रहे। इनके अलावा चूरू में 19.1°C, पाली में 18.6°C, नागौर और पिलानी दोनों में 18.5°C, तथा बारां में 18.2°C तापमान रहा। बीकानेर, जैसलमेर और फतेहपुर तीनों जगहों पर अधिकतम तापमान 17.6°C रहा, जबकि अलवर में 17°C, झुंझुनूं में 16.5°C, सिरोही में 15.6°C और सीकर में सबसे कम 15°C अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
न्यूनतम तापमान (कड़ाके की ठंड): सबसे कम तापमान नागौर में -1.3°C और फतेहपुर में -0.7°C दर्ज किया गया, जहाँ पारा शून्य से नीचे चला गया। अन्य ठंडे इलाकों में पाली (1°C), दौसा (1.7°C), सीकर (1.8°C), झुंझुनूं (2.3°C), और चूरू व पिलानी (2.6°C) रहे। बीकानेर और करौली में न्यूनतम तापमान 3°C रहा।
राज्य के अन्य हिस्सों में अलवर में 4.1°C, सिरोही में 4.3°C, अजमेर में 4.9°C, और जैसलमेर में 5.1°C न्यूनतम तापमान रहा। जयपुर में रात का तापमान 5.6°C, जालोर में 5.7°C, जोधपुर और बाड़मेर दोनों में 6.3°C, श्रीगंगानगर में 6.5°C, भीलवाड़ा में 7°C, चित्तौड़गढ़ में 7.2°C, बारां में 7.4°C और उदयपुर में 7.6°C दर्ज किया गया। कोटा 10.5°C के साथ सबसे गर्म रात वाला शहर रहा।