{"_id":"617924d7058331662c63d2fd","slug":"rajasthan-minister-harish-chaudhary-to-quit-the-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: मंत्री हरीश चौधरी ने जताई पद छोड़ने की मंशा, हाल ही में बनाए गए हैं पंजाब के प्रभारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    राजस्थान: मंत्री हरीश चौधरी ने जताई पद छोड़ने की मंशा, हाल ही में बनाए गए हैं पंजाब के प्रभारी
 
            	    पीटीआई, जयपुर             
                              Published by: सुरेंद्र जोशी       
                        
       Updated Wed, 27 Oct 2021 03:37 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                चौधरी ने बताया कि वह एक व्यक्ति एक पद के विचार में विश्वास करते हैं। वह पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पण के साथ पूरी करना चाहते हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
                                    - फोटो : social media 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पद छोड़ने की मंशा जताई है। उन्होंने अपनी यह इच्छा पार्टी हाईकमान और सीएम अशोक गहलोत को भी बता दी है।
 
कांग्रेस ने हाल ही में चौधरी को पंजाब का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है। चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर विचार किया। चौधरी ने पीटीआई को बताया कि वह एक व्यक्ति एक पद के विचार में विश्वास करते हैं। वह पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी को पूर्ण समर्पण के साथ पूरी करना चाहते हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            विवाद या अटकल को नहीं देंगे हवा
चौधरी ने बताया कि वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, हमारे राज्य के कांग्रेस प्रभारी व मुख्यमंत्री को अपनी इस मंशा के बारे में बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर वह किसी विवाद या अटकल को हवा नहीं देना चाहते हैं। इसलिए, मैंने मेरी राय पार्टी हाईकमान को बता दी है।
पंजाब में फिर बनाएंगे सरकार
आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर चौधरी ने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों से वहां के पार्टी संगठन को देख रहे हैं। कांग्रेस पंजाब में बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। हरीश चौधरी राजस्थान की बायतू विधानसभा सीट से विधायक हैं। हरीश चौधरी, राजस्थान के सबसे ताकतवर मंत्रियों में शुमार हैं। इसके साथ ही वह राहुल गांधी के भी करीबी हैं।