सब्सक्राइब करें

Live

Rajasthan Assembly Session Live: सड़क के सवाल पर घिरी सरकार, दिया कुमारी के आंकड़ों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 01:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Rajasthan Assembly Session Live: विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नशाखोरी और हुक्काबार समेत सड़क के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायकों ने सड़कों को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर आपत्ति जताई।

Rajasthan Assembly Session Today Live Updates Vidhan Sabha Governor Address Debate News in Hindi
राजस्थान विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:53 PM, 29-Jan-2026

सड़क के सवाल पर सदन में घिरी सरकार

दिया कुमारी, फाइल फाेटो - फोटो : अमर उजाला
सड़क के सवाल पर सदन में घिरी सरकार

पीपलदा विधायक चेतन पटेल ने सरकार से प्रश्नकाल में पीडब्लूडी मंत्री दिया कुमारी से सवाल पूछा कि उनकी विधानसभा में नॉन पैचेबल सड़कों और मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण को लेकर घोषाणाएं तो की गईं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए दावा किया कि मौजूदा सरकार ने केवल दो साल में ही पिछली कांग्रेस सरकार के पांच साल से ज्यादा सड़कें बना दी हैं। कांग्रेस विधायक चेतन पटेल के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे यह बात कहना नहीं चाहती थीं लेकिन आंकड़े खुद सच्चाई बता रहे हैं।

दिया कुमारी के अनुसार पिछली सरकार ने पांच साल में करीब 13 हजार किलोमीटर नई सड़कें बनाई थीं, जबकि वर्तमान सरकार ने दो साल में ही 16,864 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण कर दिया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासन में 1104 गांवों को सड़कों से जोड़ा गया, जबकि मौजूदा सरकार ने दो साल में 1700 गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ दिया है।

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल में सड़कों के नवीनीकरण पर 12,300 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वर्तमान सरकार ने महज दो साल में 8,450 करोड़ रुपये नवीनीकरण पर खर्च कर दिए हैं।

कांग्रेस विधायकों पर पलटवार करते हुए दिया कुमारी ने आरोप लगाया कि 2022-23 में सड़कों के चयन के दौरान विपक्षी विधायकों की सिफारिशों को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों की सिफारिशें मांगीं और जिनकी सिफारिशें प्राप्त हुईं, उनके प्रस्तावों को स्वीकृति भी दी जा चुकी है।
 
12:38 PM, 29-Jan-2026

विधानसभा में उठा जयपुर में लेपर्ड मूवमेंट का मुद्दा

विधानसभा में उठा जयपुर में लेपर्ड मूवमेंट का मुद्दा

मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ के सवाल पर सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने सदन को बताया सरकार शहर में वन्यजीव मूवमेंट की सूचना देने के लिए 1926 हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रही है। 
वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में भी इमजेंसी प्रीडेटर प्रोटोकॉल लागू करेगी। उन्होंने सदन को बताया कि सरकार इसी वित्तीय वर्ष में सरकार इसके लिए एसओपी लागू करने पर विचार कर रही है।
12:12 PM, 29-Jan-2026

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस विधायक अमीन कागजी - फोटो : अमर उजाला
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सरकार को घेरा

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण में केवल झूठे दावे किए गए हैं और जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने मेडिकल, शिक्षा और विकास कार्यों की स्थिति पर सवाल उठाते हुए ‘डिस्टर्ब एरिया एक्ट’ पर चर्चा की मांग की और सरकार से इस संबंध में आंकड़े पेश करने को कहा। कागजी ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री न तो कोई विकास कार्य कर रहे हैं और न ही सदन में जवाब दे रहे हैं।
 
11:56 AM, 29-Jan-2026

कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस की विरोध वाली रणनीति

कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस की विरोध वाली रणनीति

सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विधानसभा के बाहर हर रोज नए मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी मनरेगा को लेकर प्रदर्शन हुआ था, जिसमें कांग्रेस विधायक गैंती-फावड़े को लेकर पहुंच गए थे। मनरेगा को लेकर मुख्य सचेतक रफीक खान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मनरेगा की हत्या कर दी है और कांग्रेस इसके साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। 
11:07 AM, 29-Jan-2026

लोहागढ़ फोर्ट मामले पर रिपोर्ट अगले सत्र में

MLA सुभाष गर्ग - फोटो : अमर उजाला
लोहागढ़ फोर्ट मामले पर रिपोर्ट अगले सत्र में

विधानसभा में लोहागढ़ फोर्ट के मुद्दे पर आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकारी हनन समिति की रिपोर्ट अगले सत्र तक के लिए टली। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग आज प्रतिवेदन के लिए अगले सत्र तक की समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव करेंगे

करीब तीन सप्ताह तक चलने वाले इस बजट सत्र में सरकार डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनावों से जुड़े अहम विधेयक पेश कर सकती है। इन मुद्दों पर सदन में तीखी बहस और हंगामे के संकेत पहले से ही मिल रहे हैं। वहीं 11 फरवरी को वित्त मंत्री दिया कुमारी राज्य का बजट पेश करेंगी।
10:13 AM, 29-Jan-2026

Rajasthan Assembly Session Live: सड़क के सवाल पर घिरी सरकार, दिया कुमारी के आंकड़ों पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और सत्र की शुरुआत के साथ ही सदन में सियासी गर्मी तेज होने के आसार हैं। गुरुवार से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जो तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।

जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मुख्य सचेतक रफीक खान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं जैसे हर मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है और जनता के सवालों का उसके पास कोई जवाब नहीं है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed