सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan sardarshahar by election date announced voting will be held on 5th december

By Election: राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा में इस दिन होगा मतदान, उपचुनाव की तारीख का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 05 Nov 2022 01:26 PM IST
सार

कांग्रेस के दिग्गज विधायक रहे भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई सरदारशहर सीट पर उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों की घोषणा के साथ ही अब सरदार शहर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

विज्ञापन
Rajasthan sardarshahar by election date announced voting will be held on 5th december
(सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और इसके नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Trending Videos


बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन होने पर उपचुनाव कराया जा रहा है। चूरू लोकसभा में आने वाली यह विधानसभा सीट शेखावटी इलाके में पड़ती है। इस सीट पर होने वाला उपचुनाव राजस्थान की राजनीति में काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी-कांग्रेस के लिए यह सीट ऐसे समय में काफी महत्वपूर्वण मानी जा रही है। राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच यह उपचुनाव पार्टी के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है। हालांकि, इससे पहले राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


साल 2018 में सरदारशहर विधानसभा सीट की ऐसी थी स्थिति...
राजस्थान में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सरदारशहर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भंवरलाल शर्मा ने 95 हजार 282 टोटल वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया था। अशोक कुमार को इस चुनाव में टोटल 78 हजार 466 वोट मिले थे। इस विधानसभा सीट पर उस समय 2 लाक 69 हजार 351 मतदाता थे और टोटल 2 लाख 5 हजार 747 लोगों ने वोट डाला था। साल 2108 के चुनाव में इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को होगी मतगणना...
चुनाव आयोग की ओर से गई जानकारी के अनुसार, सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवार 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 21 नवंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं, सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। वहीं, आयोग ने कहा कि उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed