{"_id":"5952660e4f1c1b8d308b4646","slug":"rameshwar-dudi-birthday","type":"story","status":"publish","title_hn":"जन्मदिन पर रखेंगे उपवास और गाएंगे गांधी जी के प्रिय भजन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जन्मदिन पर रखेंगे उपवास और गाएंगे गांधी जी के प्रिय भजन
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 27 Jun 2017 07:35 PM IST
विज्ञापन
राजस्थान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी
- फोटो : File
विज्ञापन
राजस्थान में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने एक जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर उपवास रखने की घोषणा की है। उपवास का यह कार्यक्रम जयपुर में सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर आयोजित होगा।
डूडी ने बताया कि उपवास का यह कार्यक्रम सरकार की सदबुद्धि के लिए और किसानों की मांगों के समर्थन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सत्याग्रह स्थल पर गांधी जी के प्रिय भजन गाएं जाएंगे। माला—स्वागत सत्कार आदि कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि यह कदम देश भर में किसानों की लगातार उपेक्षा और दमन के हालात के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और उन्हें फसल का लागत मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों को फसल खराबे का मुआवजा भी नहीं मिल पाता है और वे कर्ज में दबे हुए है।
Trending Videos
डूडी ने बताया कि उपवास का यह कार्यक्रम सरकार की सदबुद्धि के लिए और किसानों की मांगों के समर्थन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सत्याग्रह स्थल पर गांधी जी के प्रिय भजन गाएं जाएंगे। माला—स्वागत सत्कार आदि कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि यह कदम देश भर में किसानों की लगातार उपेक्षा और दमन के हालात के मद्देनजर उठाया है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और उन्हें फसल का लागत मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों को फसल खराबे का मुआवजा भी नहीं मिल पाता है और वे कर्ज में दबे हुए है।