सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Unique exhibition of invisible paintings of Rajasthani artists to be held in Mumbai

Jaipur: राजस्थानी कलाकारों के अदृश्य चित्रों की प्रदर्शनी मुंबई में होगी, रोशनी में नहीं दिखते ये चित्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 23 Sep 2022 11:49 AM IST
सार

राजस्थान के कलाकारों की अदृश्य चित्रों की अनूठी प्रदर्शनी मुंबई में दिखेगी। इसका आयोजन बांद्रा रिक्लेमेशन सोसायटी स्थित बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलरी में होगा। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गैलरी नंबर एक में दो मित्रों के अनूठे सृजन की प्रदर्शनी लगेगी।

विज्ञापन
Unique exhibition of invisible paintings of Rajasthani artists to be held in Mumbai
बॉम्बे आर्ट सोसायटी - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन सोसायटी स्थित बॉम्बे आर्ट सोसायटी गैलरी की गैलरी नंबर एक में आगामी 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अदृश्य चित्रों की एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ये अनूठा सृजन डॉ. प्रशान्त शर्मा और उनके मित्र डॉ. नीरव कुलश्रेष्ठ का है।

Trending Videos


प्रदर्शनी के बारे में डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया, यहां प्रदर्शित होने वाली पेंटिंग्स अमूमन कैनवास पर बनने वाली कलाकृतियां नहीं हैं। ये कलाकृतियां साइंस और आर्ट का फ्यूजन हैं, जिसमें एक डॉक्टर की परिकल्पना की तकनीकी और एक चित्रकार की कला का मिश्रण देखने योग्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मुंबई में पहली बार आयोजित की जाने वाले अदृश्य चित्रों की इस प्रदर्शनी में जितने भी चित्र दिखाए जाएंगे, वे अदृश्य हैं। यानि दिन की रोशनी में नहीं दिखते हैं। इन्हें देखने के लिए कला दीर्घा की लाइटें बंद की जाती हैं, उसके बाद एक विशिष्ट रोशनी से इन चित्रों को जीवंत किया जाता है। डॉक्टर प्रशांत शर्मा जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं। बचपन से ही उन्हें चित्रकारी का और बांसुरी वादन का शौक है। दूसरे कलाकार नीरव कुलश्रेष्ठ सृजन के क्षेत्र में इनसेन के नाम से जाने जाते हैं।


इससे पहले इस प्रदर्शनी के दो सफल आयोजन दिल्ली और जयपुर में भी किए जा चुके हैं, जिसकी कला जगत और कला प्रेमियों ने जमकर सराहना की है। इन दोनों मित्रों की ये अनूठी कला लोगों के बीच कौतूहल का विषय भी रही।

इरा टाक होंगी क्यूरेटर...
मुंबई में रहकर सृजन कार्य में लगीं जानी-मानी ऑडियो स्टोरी टेलर, स्क्रिप्ट राइटर, कवि फिल्मकार और चित्रकार इरा टाक इस एग्जीबिशन को क्यूरेट करेंगी और 2 अक्टूबर को यहां आने वाले हर व्यक्ति को प्रदर्शनी की एक एक पेन्टिग की कलात्मक अंदाज में जानकारी प्रदान करेंगी। इस प्रदर्शनी की ग्रेड ओपनिंग 26 सितंबर सुबह 11 बजे की जाएगी। लोढा वर्ल्ड स्कूल, थाने और लोढा फाउन्डेशन की चेयरपर्सन तथा प्रतिष्ठित लेखक और समाज सेविका मंजू मंगल प्रभात लोढा इसका उद्घाटन करेंगी।

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति पूनमचंद कुलारिया, बॉलीवुड आर्टिस्ट पृथ्वी सोनी, बॉम्बे हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन डॉ. गौतम भंसाली, ग्रीन एनर्जी के प्रमोटर राहुल पंड्या, चार्टेड अकाउन्टेंट और समाज सेवी निशान्त शर्मा तथा केमिकल इंजीनियर हिमांशु शर्मा उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन के उपरान्त प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे आम दर्शकों और कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed