{"_id":"61fcfa9a4f368f11f805dc9e","slug":"figure-of-the-country-s-first-cds-bipin-rawat-carved-in-the-snow-increased-the-enthusiasm-of-the-soldiers-posted-on-the-loc","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रद्धांजलि: बर्फ में उकेरी पहले सीडीएस बिपिन रावत की आकृति, एलओसी पर तैनात जवानों का बढ़ाया उत्साह, पटनीटॉप में पर्यटकों ने भी श्रद्धांजलि दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रद्धांजलि: बर्फ में उकेरी पहले सीडीएस बिपिन रावत की आकृति, एलओसी पर तैनात जवानों का बढ़ाया उत्साह, पटनीटॉप में पर्यटकों ने भी श्रद्धांजलि दी
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 04 Feb 2022 03:38 PM IST
सार
जम्मू-कश्मीर ललित कला समाज के कलाकारों ने बताया कि बर्फ की प्रतिमा बनाने का उद्देश्य सियाचिन में माइनस 60 डिग्री तापमान में तैनात जवानों का उत्साह बढ़ाना है। इसके लिए पूर्व सीडीएस बिपिन रावत को आकृति उकेरी गई है।
विज्ञापन
बर्फ में पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की उकेरी तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रमुख पर्यटक स्थल पटनीटॉप में कलाकारों ने बर्फ में पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की आकृति बर्फ में उतारकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर ललित कला समाज (जेकेएफएएस) के कलाकारों ने बताया कि बर्फ की प्रतिमा बनाने का उद्देश्य सियाचिन में माइनस 60 डिग्री तापमान में तैनात जवानों का उत्साह बढ़ाना है।
Trending Videos
सुरेश शर्मा, वीरजी, वीरेंद्र सुंबली, अनूप गुप्ता और अजय गुप्ता ने बताया कि यह आकृति बनाने में छह घंटे का वक्त लगा। बर्फ में पूर्व सीडीएस की आकृति बनाने के पीछे एक मकसद एलओसी और सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के साथ लोगों को इसकी अनुभूति करना भी था। रावत की आकृति देखकर कई पर्यटकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात दिसबंर 2021 को हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस समेत 14 का हो गया था निधन
तमिलनाडु में सात दिसंबर 2021 को हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत का भी निधन हो गया। नीलगिरि और कोयंबटूर के बीच हादसे का शिकार हुए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे।