{"_id":"61d3d35bbc8e192e8426e688","slug":"jammu-kashmir-encounter-begins-between-security-forces-and-terrorists-in-kupwara","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुलगाम
Published by: करिश्मा चिब
Updated Tue, 04 Jan 2022 10:25 AM IST
सार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में दो आतंकी घिरे होने की जानकारी है।
विज्ञापन
सुरक्षाबल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ओके इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों स्थानीय आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल इनके नामों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले कुलगाम के मिरहामा में बुधवार को पाकिस्तानी जैश कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए थे।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को मंगलवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सुबह ही ओके इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। शवों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईजी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकी कई आपराधिक वारदातों में शामिल थे। पुलिस इनका विस्तृत आपराधिक इतिहास पता कर रही है।
एक माह में 7 पाकिस्तानियों समेत 29 आतंकी मार गिराए
दिसंबर माह से अब तक सात पाकिस्तानी समेत 29 आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए हैं। पिछले पांच दिनों में घाटी में 14 आतंकियों का काम तमाम किया गया है। जिसमें चार पाकिस्तानी हैं।