{"_id":"65742471ab61a272d205d825","slug":"jammu-kashmir-weather-severe-cold-in-kashmir-as-well-as-jammu-2023-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu-Kashmir Weather: कश्मीर में शीतलहर, जम्मू में गुरुवार को अब तक की सीजन की सबसे सर्द रही रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu-Kashmir Weather: कश्मीर में शीतलहर, जम्मू में गुरुवार को अब तक की सीजन की सबसे सर्द रही रात
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू और कश्मीर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 09 Dec 2023 01:56 PM IST
विज्ञापन
सार
कश्मीर में शीतलहर के साथ सुबह और रात को कोहरा पड़ रहा है। यहां के अधिकांश जिलों में रात का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है, जो सामान्य से कम है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर के साथ जम्मू में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिनभर मौसम साफ रहने के बाद रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जम्मू में बृहस्पतिवार की रात का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री के साथ अब तक की सीजन की सर्द रात बीती। कश्मीर में शीतलहर के साथ सुबह और रात को कोहरा पड़ रहा है। यहां के अधिकांश जिलों में रात का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है, जो सामान्य से कम है। दिसंबर के आगे बढ़ने के साथ लेह में शरीर को जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। यहां बीती रात का पारा माइनस 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Trending Videos
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11 से 15 दिसंबर तक मौसम में बदलाव हो सकता है। इसमें 12 से 14 दिसंबर के बीच कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसमें अधिकांश पर्वतीय क्षेत्र प्रभावित होंगे। राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया। कोहरे के दौरान कई क्षेत्रों में दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। साफ मौसम के कारण प्रात और रात को कोहरे की चादर बिछ रही है। यहां दिन का तापमान 11.6 और बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
काजीगुंड में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 2.4, पहलगाम में माइनस 4.8, कुपवाड़ा में माइनस 4.8, कोकरनाग में माइनस 2.0 और गुलमर्ग में माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले लंबे समय से जम्मू में लगातार मौसम साफ चल रहा है। लेकिन रात के पारे में गिरावट भी जारी है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू संभाग के बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान 0.2, बटोत में 3.9, कटड़ा में 8.5, भद्रवाह में 0.8 और कठुआ में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।