{"_id":"681a6958db4a9e60bc00ae2f","slug":"hala-team-won-the-cricket-tournament-by-defeating-draman-kathua-news-c-201-1-knt1006-119922-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: हाला की टीम ने द्रमण को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: हाला की टीम ने द्रमण को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Wed, 07 May 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
खुड़वा में जारी तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
बनी। तहसील के खुड़वा में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला हाला टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब खुड़वा की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को फाइनल मुकाबला हाला टीम और द्रमण टीम के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर द्रमण की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए हाला टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रमण की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 88 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। इस तरह हाला टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का फाइनल मुकाबले के दौरान पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ 20 हजार नगर इनाम वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम हाला को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता द्रमण की टीम को 9 हजार रुपये नकद राशि के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किया। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब हाला टीम के खिलाड़ी ब्रावो को मिला, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुधीर सिंह को घोषित किया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 101 रन बनाए और 10 विकेट अपने नाम किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सही दिशा में ले जाने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। ऐसे टूर्नामेंट नशे से दूर रहने के लिए प्रभावशाली माध्यम हैं। लिहाजा ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। समारोह में कुलदीप सिंह, मदन लाल, नवाज अहमद गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। वहीं, मुल्क राज क्लब के प्रेसिडेंट कुलबीर सिंह और अन्य क्लब सदस्य भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
Trending Videos
बनी। तहसील के खुड़वा में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला हाला टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब खुड़वा की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को फाइनल मुकाबला हाला टीम और द्रमण टीम के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर द्रमण की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए हाला टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रमण की टीम 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 88 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। इस तरह हाला टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर्नामेंट के सातवें संस्करण का फाइनल मुकाबले के दौरान पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ 20 हजार नगर इनाम वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम हाला को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता द्रमण की टीम को 9 हजार रुपये नकद राशि के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किया। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब हाला टीम के खिलाड़ी ब्रावो को मिला, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुधीर सिंह को घोषित किया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 101 रन बनाए और 10 विकेट अपने नाम किए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को सही दिशा में ले जाने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। ऐसे टूर्नामेंट नशे से दूर रहने के लिए प्रभावशाली माध्यम हैं। लिहाजा ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। समारोह में कुलदीप सिंह, मदन लाल, नवाज अहमद गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे। वहीं, मुल्क राज क्लब के प्रेसिडेंट कुलबीर सिंह और अन्य क्लब सदस्य भी उपस्थित थे।