{"_id":"681a698e7d1171ba6d068722","slug":"instructions-given-for-smooth-transport-at-crowded-places-outside-gmc-and-bus-stand-kathua-news-c-201-1-knt1009-119906-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: जीएमसी और बस स्टैंड के बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुचारु परिवहन के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: जीएमसी और बस स्टैंड के बाहर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुचारु परिवहन के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Wed, 07 May 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
डीसी ने बैठक में सड़कों को भीड़भाड़ मुक्त करने और यात्री सुरक्षा पर दिया जोर
कठुआ। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के कट और इनसे होने वाले हादसों को देखते हुए इनपर फिर से विचार कर उचित जगह पर बनाए जाने की जरूरत है। जहां हादसों की आशंका ज्यादा है या फिर लोग गलत दिशा में वाहन लेकर चलते हैं वहां भी ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए काम जरूरी है।
हाईवे विस्तारीकरण में सिंगल लेन में जाने वाले ट्रैफिक के लिए हाईवे पर निशानदेही और साइनबोर्ड लगाए जाने भी जरूरी हैं। यह चर्चा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई। जिला उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला उपायुक्त ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और बस स्टैंड के बाहर महत्वपूर्ण स्थानों को भीड़भाड़ से मुक्त कर वहां सुचारू परिवहन व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. मिन्हास ने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता है। ताकि जिला और खासकर शहर और उसके आसपास के इलाके में दुर्घटनाओं, चोटों और मौतों को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य को बढ़ाने के लिए एक व्यावहारिक योजना विकसित की है। इसके लिए सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता है। जहां उन्होंने मोटर वाहन विभाग और यातायात पुलिस से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया। वहीं, उन्होंने एक सुचारू और भीड़-भाड़ मुक्त यातायात वातावरण बनाने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के कार्यकारी अभियंताओं को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी कठुआ ने यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की भी वकालत की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग कठुआ, बसोहली, बिलावर और हीरानगर के कार्यकारी अभियंता सहित डिग्री कॉलेजों के प्रतिनिधि, बीआरओ, पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और अन्य संबंधित विभागों के लोग उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
कठुआ। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के कट और इनसे होने वाले हादसों को देखते हुए इनपर फिर से विचार कर उचित जगह पर बनाए जाने की जरूरत है। जहां हादसों की आशंका ज्यादा है या फिर लोग गलत दिशा में वाहन लेकर चलते हैं वहां भी ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए काम जरूरी है।
हाईवे विस्तारीकरण में सिंगल लेन में जाने वाले ट्रैफिक के लिए हाईवे पर निशानदेही और साइनबोर्ड लगाए जाने भी जरूरी हैं। यह चर्चा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई। जिला उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला उपायुक्त ने राजकीय मेडिकल कॉलेज और बस स्टैंड के बाहर महत्वपूर्ण स्थानों को भीड़भाड़ से मुक्त कर वहां सुचारू परिवहन व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. मिन्हास ने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता है। ताकि जिला और खासकर शहर और उसके आसपास के इलाके में दुर्घटनाओं, चोटों और मौतों को कम किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य को बढ़ाने के लिए एक व्यावहारिक योजना विकसित की है। इसके लिए सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता है। जहां उन्होंने मोटर वाहन विभाग और यातायात पुलिस से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया। वहीं, उन्होंने एक सुचारू और भीड़-भाड़ मुक्त यातायात वातावरण बनाने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के कार्यकारी अभियंताओं को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी कठुआ ने यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की भी वकालत की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग कठुआ, बसोहली, बिलावर और हीरानगर के कार्यकारी अभियंता सहित डिग्री कॉलेजों के प्रतिनिधि, बीआरओ, पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और अन्य संबंधित विभागों के लोग उपस्थित रहे। संवाद