{"_id":"681bbaadf7a791b65f04d974","slug":"it-seems-as-if-bibi-is-writing-a-new-chapter-of-success-with-passion-and-hard-work-kathua-news-c-201-1-knt1008-119924-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: जज्बे और मेहनत से सफलता की नई इबारत लिख रही मानो बीबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: जज्बे और मेहनत से सफलता की नई इबारत लिख रही मानो बीबी
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 08 May 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन

कठुआ में हाल में आयोजित कबड्डी लीग में अपनी प्रतिभा से विपक्षी टीम के सदस्यों काे चुनौती देती
- फोटो : kathua

Trending Videos
दसवीं में स्कूल नेशनल गेम्स झारखंड में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने से की थी सफर की शुरुआत
कठुआ के पूरब चक नगरी की रहने वाली है मानो बीबी
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। गुज्जर समुदाय की होनहार बेटी मानो बीबी जज्बे और मेहनत से नई इबारत लिख रही है। कठुआ के पूरब चक नगरी की रहने वाली मानो बीबी ने सफर की शुरुआत दसवीं में स्कूल नेशनल गेम्स झारखंड में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने से की थी। हालांकि किन्हीं कारणों से उन्हें पढ़ाई छोड़कर पारंपरिक कामकाज में लगना पड़ा।
मगर खेल के प्रति उनका जुनून उन्हें कठुआ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम तक ले आया, जहां उनकी प्रतिभा ने कबड्डी कोच योगराज शर्मा का ध्यान खींचा। कोच ने उनके परिवार से बात कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मानो बीबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई राष्ट्र और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
उन्होंने दो नेशनल सर्कल, एक सीनियर नेशनल कबड्डी और चार सीनियर स्टेट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही दो पुलिस मीट में भाग लेकर कौशल को साबित किया। 2023 से वह पुलिस सेंट्रल टीम की कबड्डी खिलाड़ी के रूप में खेल रही हैं। हाल ही में प्रदेश की पहली कबड्डी प्रो लीग में विजेता टीम की सदस्य बनीं।
मानो बीबी समुदाय की बेटियों को प्रेरित करना चाहती हैं। उनका संदेश स्पष्ट है कि बेटियों को भी आगे बढ़ने और सपने पूरे करने का अवसर मिलना चाहिए। अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे भी आसमान छू सकती हैं। उनकी सफलता यह साबित करती है कि जुनून और मेहनत से कोई भी बाधा पार की जा सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos
कठुआ के पूरब चक नगरी की रहने वाली है मानो बीबी
संवाद न्यूज एजेंसी
कठुआ। गुज्जर समुदाय की होनहार बेटी मानो बीबी जज्बे और मेहनत से नई इबारत लिख रही है। कठुआ के पूरब चक नगरी की रहने वाली मानो बीबी ने सफर की शुरुआत दसवीं में स्कूल नेशनल गेम्स झारखंड में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने से की थी। हालांकि किन्हीं कारणों से उन्हें पढ़ाई छोड़कर पारंपरिक कामकाज में लगना पड़ा।
मगर खेल के प्रति उनका जुनून उन्हें कठुआ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम तक ले आया, जहां उनकी प्रतिभा ने कबड्डी कोच योगराज शर्मा का ध्यान खींचा। कोच ने उनके परिवार से बात कर उन्हें खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मानो बीबी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई राष्ट्र और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दो नेशनल सर्कल, एक सीनियर नेशनल कबड्डी और चार सीनियर स्टेट मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही दो पुलिस मीट में भाग लेकर कौशल को साबित किया। 2023 से वह पुलिस सेंट्रल टीम की कबड्डी खिलाड़ी के रूप में खेल रही हैं। हाल ही में प्रदेश की पहली कबड्डी प्रो लीग में विजेता टीम की सदस्य बनीं।
मानो बीबी समुदाय की बेटियों को प्रेरित करना चाहती हैं। उनका संदेश स्पष्ट है कि बेटियों को भी आगे बढ़ने और सपने पूरे करने का अवसर मिलना चाहिए। अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे भी आसमान छू सकती हैं। उनकी सफलता यह साबित करती है कि जुनून और मेहनत से कोई भी बाधा पार की जा सकती है।