{"_id":"697a691d5a0a25b1ea0937f6","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1006-128589-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: सोने-चांदी के बढ़ते भाव से आभूषण खरीदारी को झटका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: सोने-चांदी के बढ़ते भाव से आभूषण खरीदारी को झटका
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। सोने-चांदी के लगातार बढ़ते भावों ने सर्राफा बाजार में सामान्य दिनों की आभूषण खरीदारी को गहरा झटका दिया है। कारोबारियों का कहना है कि शादी-विवाह जैसे पारंपरिक अवसरों पर तो लोग मजबूरी में खरीदारी करते हैं लेकिन जन्मदिन, सालगिरह और अन्य छोटे आयोजनों पर उपहार स्वरूप आभूषण देने की परंपरा अब लगभग थम गई है।
स्थानीय दुकानदार विनोद कुमार धमालिया के अनुसार सोने-चांदी के भावों में तेजी का सबसे बड़ा असर सामान्य दिनों के कारोबार पर पड़ा है। पिछले छह महीने के दौरान सोने और चांदी के भाव जिस तेजी के साथ बढ़े हैं। इससे तैयार किए जाने वाले आभूषण के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। शादी के सीजन में तो परंपरा निभाने के लिए लोग खरीदारी करते हैं लेकिन बाकी समय ग्राहक परहेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कारोबार को केवल रुपयों में देखा जाए तो स्थिति सामान्य प्रतीत होती है लेकिन खरीदे जाने वाले आभूषण के भार में भारी कमी आई है। पिछले छह माह में यह गिरावट और भी तेज हुई है। इस संकट से बचने के लिए दुकानदार अब हल्के वजन के आभूषण तैयार कर रहे हैं। इसमें भी चुनौती यह है कि जरूरत से ज्यादा धातु की कटौती करने पर आभूषण की गुणवत्ता प्रभावित होती है जो ग्राहकों के विश्वास पर असर डाल सकती है। सर्राफा बाजार फिलहाल शादी के सीजन का इंतजार कर रहा है क्योंकि सामान्य दिनों की खरीदारी में आई गिरावट ने कारोबारियों को चिंता में डाल दिया है। बढ़ते भावों के बीच हल्के वजन के आभूषण ही फिलहाल बाजार की मजबूरी और समाधान दोनों बने हुए हैं। संवाद
Trending Videos
स्थानीय दुकानदार विनोद कुमार धमालिया के अनुसार सोने-चांदी के भावों में तेजी का सबसे बड़ा असर सामान्य दिनों के कारोबार पर पड़ा है। पिछले छह महीने के दौरान सोने और चांदी के भाव जिस तेजी के साथ बढ़े हैं। इससे तैयार किए जाने वाले आभूषण के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। शादी के सीजन में तो परंपरा निभाने के लिए लोग खरीदारी करते हैं लेकिन बाकी समय ग्राहक परहेज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कारोबार को केवल रुपयों में देखा जाए तो स्थिति सामान्य प्रतीत होती है लेकिन खरीदे जाने वाले आभूषण के भार में भारी कमी आई है। पिछले छह माह में यह गिरावट और भी तेज हुई है। इस संकट से बचने के लिए दुकानदार अब हल्के वजन के आभूषण तैयार कर रहे हैं। इसमें भी चुनौती यह है कि जरूरत से ज्यादा धातु की कटौती करने पर आभूषण की गुणवत्ता प्रभावित होती है जो ग्राहकों के विश्वास पर असर डाल सकती है। सर्राफा बाजार फिलहाल शादी के सीजन का इंतजार कर रहा है क्योंकि सामान्य दिनों की खरीदारी में आई गिरावट ने कारोबारियों को चिंता में डाल दिया है। बढ़ते भावों के बीच हल्के वजन के आभूषण ही फिलहाल बाजार की मजबूरी और समाधान दोनों बने हुए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन