{"_id":"697a6615ed200c97e3099686","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1008-128595-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: हटली मोड़ पर हाईवे बदहाल, जलभराव से जूझे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: हटली मोड़ पर हाईवे बदहाल, जलभराव से जूझे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
हटली मोड़ में खस्ताहाल हाइवे। संवाद
विज्ञापन
गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़कों ने बढ़ाईं वाहन चालकों की मुश्किलें
भारी वाहनों की आवाजाही ने सर्विस लेन को कर दिया पूरी तरह जर्जर
कठुआ। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटली मोड़ का हाल इन दिनों बेहद खराब है। वाहन चालक दिनभर जलभराव से जूझते रहे। गड्ढ़ों और कीचड़ से भरी सड़कें वाहन चालकों के लिए रोजाना परेशानी का सबब बनी हुई हैं।
हाईवे के विस्तारीकरण के तहत यहां करीब दो साल पहले फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया था। इसके बाद से वाहनों को सर्विस लेन में डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहनों की आवाजाही ने सर्विस लेन को पूरी तरह जर्जर कर दिया है।
सबसे बड़ी समस्या यहां पानी की निकासी का अभाव है। बरसात के मौसम में जलभराव आम हो जाता है जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछली बरसात में तो हालात इतने बिगड़े कि कई वाहन मुख्य सड़क छोड़ नाले में जा घुसे। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन वाहनों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय गणेश दत्त का कहना है कि जलभराव के कारण वाहनों की गति थम जाती है और लंबी कतारें लगना आम हो गया है।
सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप है। सड़क किनारे जमा मिट्टी और कचरा जलभराव के दौरान फैलकर राहगीरों और दोपहिया चालकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करता है। हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी इस स्थिति से भली-भांति परिचित हैं लेकिन समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं। इस पर न प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। नतीजतन लोगों को रोज इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हटली मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण की धीमी गति और सर्विस लेन की जर्जर हालत ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को संकटग्रस्त बना दिया है। गड्ढे, कीचड़ और जलभराव से जूझते वाहन चालक अब प्रशासन और नेताओं से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Trending Videos
भारी वाहनों की आवाजाही ने सर्विस लेन को कर दिया पूरी तरह जर्जर
कठुआ। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटली मोड़ का हाल इन दिनों बेहद खराब है। वाहन चालक दिनभर जलभराव से जूझते रहे। गड्ढ़ों और कीचड़ से भरी सड़कें वाहन चालकों के लिए रोजाना परेशानी का सबब बनी हुई हैं।
हाईवे के विस्तारीकरण के तहत यहां करीब दो साल पहले फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया गया था। इसके बाद से वाहनों को सर्विस लेन में डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहनों की आवाजाही ने सर्विस लेन को पूरी तरह जर्जर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे बड़ी समस्या यहां पानी की निकासी का अभाव है। बरसात के मौसम में जलभराव आम हो जाता है जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछली बरसात में तो हालात इतने बिगड़े कि कई वाहन मुख्य सड़क छोड़ नाले में जा घुसे। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन वाहनों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा। स्थानीय गणेश दत्त का कहना है कि जलभराव के कारण वाहनों की गति थम जाती है और लंबी कतारें लगना आम हो गया है।
सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह ठप है। सड़क किनारे जमा मिट्टी और कचरा जलभराव के दौरान फैलकर राहगीरों और दोपहिया चालकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करता है। हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी इस स्थिति से भली-भांति परिचित हैं लेकिन समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं। इस पर न प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम उठा रहे हैं। नतीजतन लोगों को रोज इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हटली मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण की धीमी गति और सर्विस लेन की जर्जर हालत ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को संकटग्रस्त बना दिया है। गड्ढे, कीचड़ और जलभराव से जूझते वाहन चालक अब प्रशासन और नेताओं से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हटली मोड़ में खस्ताहाल हाइवे। संवाद