{"_id":"697a682f1694ea3fc7099cd7","slug":"jammu-kashmir-news-kathua-news-c-201-1-knt1008-128603-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: खुले आसमान तले पढ़ाई करने को मजबूर 40 विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: खुले आसमान तले पढ़ाई करने को मजबूर 40 विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:19 AM IST
विज्ञापन
खुले आसमान के तले शिक्षा ग्रहण करते सरकारी प्राइमरी स्कूल ललोटू के विद्यार्थी। संवाद
विज्ञापन
प्राइमरी स्कूल ललोटू में एकमात्र कच्चा कमरा क्षतिग्रस्त
बिलावर। लोहाई मल्हार शिक्षा जोन के तहत प्राइमरी स्कूल ललोटू में शिक्षण व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। स्कूल का एकमात्र कच्चा कमरा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पांच कक्षाओं के 40 विद्यार्थी कभी कमरे के बाहर तो कभी खुले आसमान के नीचे धूप में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों और पूर्व सरपंचों ने बताया कि यह स्कूल वर्ष 2010 में खोला गया था, लेकिन 16 वर्ष बीतने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से स्थायी इमारत का निर्माण नहीं किया गया। मौजूदा समय में कच्चे कमरे की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं जिससे बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इस स्कूल की ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस प्राइमरी स्कूल में बग्गन अप्पर ए, डल बजोही पंचायत के कटल और मल्हार पंचायत के तनीनी गांव के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। अभिभावकों ने कहा कि भवन न होने के कारण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।
मामला संज्ञान में आ गया है और जल्द ही मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।
- रामलाल, डिप्टी सीईओ
Trending Videos
बिलावर। लोहाई मल्हार शिक्षा जोन के तहत प्राइमरी स्कूल ललोटू में शिक्षण व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। स्कूल का एकमात्र कच्चा कमरा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पांच कक्षाओं के 40 विद्यार्थी कभी कमरे के बाहर तो कभी खुले आसमान के नीचे धूप में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों और पूर्व सरपंचों ने बताया कि यह स्कूल वर्ष 2010 में खोला गया था, लेकिन 16 वर्ष बीतने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से स्थायी इमारत का निर्माण नहीं किया गया। मौजूदा समय में कच्चे कमरे की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं जिससे बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इस स्कूल की ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस प्राइमरी स्कूल में बग्गन अप्पर ए, डल बजोही पंचायत के कटल और मल्हार पंचायत के तनीनी गांव के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। अभिभावकों ने कहा कि भवन न होने के कारण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला संज्ञान में आ गया है और जल्द ही मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।
- रामलाल, डिप्टी सीईओ