{"_id":"5f972c258ebc3eefbc77f04c","slug":"pakistan-violates-ceasefire-in-jammu-divison-kathua-news-jmu2216131107","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान गोलाबारी से हीरानगर में घरों को नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान गोलाबारी से हीरानगर में घरों को नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
हीरानगर/सांबा (कठुआ)। अंतराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान बिना उकसावे के गोलाबारी कर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहा। रविवार रात हीरानगर सेक्टर के मनियारी और चक चंगा गांवों पर पाकिस्तानी सेना ने लगभग साढ़े छह घंटे भारी गोलाबारी की। लोगों के घरों पर अंधाधुंध मोर्टार के गोले दागे, जिससे तीन घरों की छत व कई घरों की दीवारों को नुकसान पहुंचा। कई पशु भी जख्मी हो गए। पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब दस बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलाबारी शुरू की जो सुबह साढ़े चार बजे तक जारी रही। मनियारी के बूटा राम और चक चंगा के सुंदरलाल व मुकेश कुमार के घरों पर गोले गिरने से छतों को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई घरों की दीवारों, छतों पर रखी पानी की टंकियों को भी नुकसान हुआ। मनियारी के कालिदास के खेतों में गोला फटने से वहां बंधी भैंस घायल हो गई।
उधर, सांबा में जिला के राजपुरा तहसील के सीमावर्ती क्षेत्रों मे चल रहे सुरक्षा डिच के निर्माण को रोकने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने आईबी पर सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की।गोलबारी का उद्देश्य विकास कार्यों को बाधित करना था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, की बंई नाला क्षेत्र मे एक पुली का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर पिछल तीन दिनों से पाक रेंजर रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। रविवार रात भी सीमा पार से गोलाबारी की गई। हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब दस बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलाबारी शुरू की जो सुबह साढ़े चार बजे तक जारी रही। मनियारी के बूटा राम और चक चंगा के सुंदरलाल व मुकेश कुमार के घरों पर गोले गिरने से छतों को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई घरों की दीवारों, छतों पर रखी पानी की टंकियों को भी नुकसान हुआ। मनियारी के कालिदास के खेतों में गोला फटने से वहां बंधी भैंस घायल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सांबा में जिला के राजपुरा तहसील के सीमावर्ती क्षेत्रों मे चल रहे सुरक्षा डिच के निर्माण को रोकने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ने आईबी पर सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की।गोलबारी का उद्देश्य विकास कार्यों को बाधित करना था। रक्षा सूत्रों के अनुसार, की बंई नाला क्षेत्र मे एक पुली का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर पिछल तीन दिनों से पाक रेंजर रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। रविवार रात भी सीमा पार से गोलाबारी की गई। हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।