{"_id":"691f6b0eff3f6d601c068476","slug":"the-anti-infiltration-system-will-be-further-strengthened-in-the-district-kathua-news-c-201-1-knt1002-126387-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: जिले में और मजबूत होगी घुसपैठ रोधी तंत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: जिले में और मजबूत होगी घुसपैठ रोधी तंत्र
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में घुसपैठ रोधी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। जवानों को लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग जारी रखने के निर्देश के साथ एसएसपी मोहिता शर्मा ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है।
एसएसपी ने वीरवार को एंटी इनफिल्ट्रेशन ग्रिड (घुसपैठ रोधी ग्रिड) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन राजबाग के आउटपोस्ट मलामन व चिंगारा का निरीक्षण किया और वहां तैनात जवानों से विस्तृत बातचीत की। जवानों ने उन्हें पुराने घुसपैठ मार्गों, मौजूदा ग्राम रक्षा गार्डों (वीडीजी) और क्षेत्र के महत्वपूर्ण भू-चिह्नों (लैंडमार्क्स) की जानकारी दी।
एसएसपी ने जवानों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। प्रवासी आबादी के आवागमन का उचित रिकॉर्ड रखने के साथ वीडीजी योजना में और अधिक स्वयंसेवकों को शामिल करने के लिए कहा। इसके बाद एसएसपी ने घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों पक्का कोट, परंगोली, मंगलूर व सैडा का दौरा किया। उन्होंने यहां एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात की जो आसपास के जंगल क्षेत्रों में नियमित तलाशी अभियान चला रहे हैं। हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य उपकरणों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने जवानों को लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) को जारी रखने के निर्देश दिए।
पुलिस-पब्लिक संपर्क पर जोर
एसएसपी ने बाबा सिद्ध गोरिया मंदिर से लगते जंगल क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। कमांड जंगल क्षेत्र में घुसपैठ के रास्तों की जानकारी लेते हुए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को इलाके में पुलिस-पब्लिक संपर्क को मजबूत करने के लिए नियमित ग्राम स्तरीय पीसीपीजी (पुलिस-पब्लिक कोऑपरेशन ग्रुप) मीटिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
एसएसपी ने वीरवार को एंटी इनफिल्ट्रेशन ग्रिड (घुसपैठ रोधी ग्रिड) की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन राजबाग के आउटपोस्ट मलामन व चिंगारा का निरीक्षण किया और वहां तैनात जवानों से विस्तृत बातचीत की। जवानों ने उन्हें पुराने घुसपैठ मार्गों, मौजूदा ग्राम रक्षा गार्डों (वीडीजी) और क्षेत्र के महत्वपूर्ण भू-चिह्नों (लैंडमार्क्स) की जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने जवानों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। प्रवासी आबादी के आवागमन का उचित रिकॉर्ड रखने के साथ वीडीजी योजना में और अधिक स्वयंसेवकों को शामिल करने के लिए कहा। इसके बाद एसएसपी ने घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों पक्का कोट, परंगोली, मंगलूर व सैडा का दौरा किया। उन्होंने यहां एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात की जो आसपास के जंगल क्षेत्रों में नियमित तलाशी अभियान चला रहे हैं। हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य उपकरणों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने जवानों को लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) को जारी रखने के निर्देश दिए।
पुलिस-पब्लिक संपर्क पर जोर
एसएसपी ने बाबा सिद्ध गोरिया मंदिर से लगते जंगल क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। कमांड जंगल क्षेत्र में घुसपैठ के रास्तों की जानकारी लेते हुए उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को इलाके में पुलिस-पब्लिक संपर्क को मजबूत करने के लिए नियमित ग्राम स्तरीय पीसीपीजी (पुलिस-पब्लिक कोऑपरेशन ग्रुप) मीटिंग आयोजित करने के निर्देश दिए।