{"_id":"681bba0af363409195051ef3","slug":"sales-increased-in-grocery-stores-people-are-collecting-rations-amid-fears-of-shelling-starting-kathua-news-c-201-1-knt1008-119928-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: किराना दुकानों में बढ़ी बिक्री राशन की खरीदारी कर रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: किराना दुकानों में बढ़ी बिक्री राशन की खरीदारी कर रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Thu, 08 May 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कठुआ। पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए चल रही तैयारियों के बीच मॉकिड्रल की घोषणा के बाद से ही लोगों को कुछ होने का एहसास हो गया था। मंगलवार शाम से ही लोगों ने युद्ध की संभावना को देखते हुए राशन आदि की खरीदारी शुरू कर दी थी।
बीती रात भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का शहर में व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान शहर की सड़कों पर कम वाहन दौड़ते नजर आए। सबसे ज्यादा लोगों का झुकाव महीने भर का राशन जुटाने में दिखा। इस कारण लगभग सभी किराना दुकानों में बिक्री बढ़ी दिखाई दी।
बीती रात पाकिस्तान में की गई गोलाबारी के बाद पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली गोलाबारी को हालांकि लोगों ने स्वाभाविक रूप से किया जाने वाला प्रतिरोध करार दिया है। मगर इसके साथ-साथ भविष्य में स्थिति के बिगड़ने को लोगों ने गंभीरता से लिया। इस कारण शहर के कई पेट्रोल पंपों पर जहां लोग अपने वाहन की टंकी को फुल कराते देखे गए। किराना दुकानों में अपेक्षाकृत लोगों की ज्यादा भीड़ दिखाई दी।
लोगों का कहना था कि बीती रात सेना की ओर से की गई कार्रवाई को सही मानते हैं। बार-बार देश में इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अलबत्ता दिहाड़ीदारों में अपनी रोजीरोटी को लेकर संशय दिखा।
विज्ञापन
Trending Videos
बीती रात भारतीय सेना की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का शहर में व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान शहर की सड़कों पर कम वाहन दौड़ते नजर आए। सबसे ज्यादा लोगों का झुकाव महीने भर का राशन जुटाने में दिखा। इस कारण लगभग सभी किराना दुकानों में बिक्री बढ़ी दिखाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीती रात पाकिस्तान में की गई गोलाबारी के बाद पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली गोलाबारी को हालांकि लोगों ने स्वाभाविक रूप से किया जाने वाला प्रतिरोध करार दिया है। मगर इसके साथ-साथ भविष्य में स्थिति के बिगड़ने को लोगों ने गंभीरता से लिया। इस कारण शहर के कई पेट्रोल पंपों पर जहां लोग अपने वाहन की टंकी को फुल कराते देखे गए। किराना दुकानों में अपेक्षाकृत लोगों की ज्यादा भीड़ दिखाई दी।
लोगों का कहना था कि बीती रात सेना की ओर से की गई कार्रवाई को सही मानते हैं। बार-बार देश में इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अलबत्ता दिहाड़ीदारों में अपनी रोजीरोटी को लेकर संशय दिखा।