सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Khelo India Winter Games: 'Ladakh and Jammu and Kashmir have taken sports culture to new heights', said PM Mod

खेलो इंडिया विंटर गेम्स: 'लद्दाख व जम्मू-कश्मीर ने खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया', बोले पीएम मोदी

अमर उजाला नेटवर्क, लेह Published by: निकिता गुप्ता Updated Fri, 24 Jan 2025 11:21 AM IST
सार

प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के उद्घाटन पर संदेश देते हुए क्षेत्र की खेल संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने की सराहना की, जबकि 19 टीमें आइस हॉकी और आइस स्केटिंग में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।

विज्ञापन
Khelo India Winter Games: 'Ladakh and Jammu and Kashmir have taken sports culture to new heights', said PM Mod
खेलों इंडिया विन्टर गेम्स 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पांचवें संस्करण का वीरवार को रंगारंग आगाज हुआ। लेह के नवांग डोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्टेडियम में उप राज्यपाल ब्रिगेडियर (रि.) डाॅ. बीडी मिश्रा ने खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर वर्चुअल संदेश दिया। खराब माैसम के कारण केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। उद्घाटन समारोह में उनका संदेश पढ़ा गया।

Trending Videos


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि सरकार देशभर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर ने खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया है। इससे भारत की सुंदरता और विविधता दुनिया के सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जम्मू-कश्मीर में 100 और लद्दाख में तीन खेलो इंडिया केंद्र स्थापित किएपीएम ने कहा कि केंद्र सरकार लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल विकास को प्राथमिकता दे रही है। जम्मू-कश्मीर में 100 खेलो इंडिया केंद्र और लद्दाख में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें लेह में एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी के लिए एक राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र भी शामिल है। ये प्रयास इस क्षेत्र को खेल उत्कृष्टता का केंद्र बना रहे हैं।

भारत 4डी खेल राष्ट्र के रूप में उभरा : मांडविया
डॉ. मांडविया ने उद्घाटन समारोह में शामिल न हो पाने पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने वर्चुअल खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि भारत वास्तव में एक 4डी खेल राष्ट्र बन चुका है। कहा, अगर मैं एक अखंड भारत की बात करता हूं, तो इसमें छिपी विविधता व इसके लाभों को भी देखता हूं।

लेह में सर्द मौसम के कारण हम शीतकालीन खेल आयोजित कर सकते हैं। पूर्वोत्तर भारत रोमांचक खेलों के लिए आदर्श क्षेत्र है। दक्षिण भारत में बीच खेलों की अपार संभावनाएं हैं, जबकि पश्चिमी तट पर हमारे कई लोकप्रिय खेल आयोजित किए जा सकते हैं। खेल मंत्री ने 2024 में भारत की शतरंज, क्रिकेट, ओलंपिक्स और पेरालंपिक्स में शानदार सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स की नींव रखते समय हमने एक सपना देखा था— भारत को खेलों के हर क्षेत्र में दुनिया को कड़ी टक्कर देते देखना और शीतकालीन ओलंपिक्स में जन गण मन गूंजते हुए देखना।

19 टीमें दिखाएंगी दमखम
खेलो इंडिया की खेल स्पर्धाएं वीरवार को एनडीएस स्टेडियम और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आइस हॉकी मैचों के साथ शुरू हुईं। इस आयोजन का पहला चरण लद्दाख में 27 जनवरी तक चलेगा। दूसरे चरण की मेजबानी जम्मू-कश्मीर 22 से 25 फरवरी तक करेगा। सबसे पहले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ आइस हॉकी का प्रदर्शन मैच हुआ।

विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, भारतीय सेना और आईटीबीपी की 19 टीमें आइस हॉकी और आइस स्केटिंग में दमखम दिखाएंगी। कुल 594 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, इनमें 428 एथलीट हैं। यह दूसरी बार है जब लद्दाख खेलो इंडिया विंटर गेम्स की मेजबानी कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed