{"_id":"68f6818ebeffaa7c03032160","slug":"one-toll-post-employee-died-and-one-injured-in-baramulla-road-accident-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baramulla News: तेज रफ्तार ट्रक ने टोल पोस्ट के दो कर्मचारियों को मारी टक्कर, एक की मौत; एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Baramulla News: तेज रफ्तार ट्रक ने टोल पोस्ट के दो कर्मचारियों को मारी टक्कर, एक की मौत; एक घायल
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, बारामुला             
                              Published by: राहुल तिवारी       
                        
       Updated Tue, 21 Oct 2025 12:09 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने टोल पोस्ट के दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी। एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के बाद ट्रक जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        एक्सीडेंट सांकेतिक फोटो
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार देर रात एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टोल चेकपोस्ट के दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मॉडल टाउन के पास चिनार क्रॉसिंग पर उस समय हुई जब कर्मचारियों ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया।
 
अधिकारियों के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी या यह हादसा था। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे को विशेष इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।