{"_id":"69034960567d2d4ac70fd888","slug":"incident-at-poonch-loc-six-madras-regiment-soldiers-injured-in-firing-while-on-duty-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुंछ एलओसी पर हादसा: ड्यूटी के दौरान अचानक चली गोली, छह मद्रास रेजिमेंट का जवान घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    पुंछ एलओसी पर हादसा: ड्यूटी के दौरान अचानक चली गोली, छह मद्रास रेजिमेंट का जवान घायल
 
            	    अमर उजाला, नेटवर्क पुंछ             
                              Published by: निकिता गुप्ता       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 04:48 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के अजोट सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से छह मद्रास रेजिमेंट के अग्निवीर कृष्ण पाल सिंह घायल हो गए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सुरक्षाबल
                                    - फोटो : फाइल फोटो 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
पुंछ जिले के भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित अजोट सेक्टर में सेना की छह मद्रास रेजिमेंट का एक अग्निवीर जवान दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गया।
 
सूत्रों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अचानक राइफल से गोली चल गई, जिससे जवान कृष्ण पाल सिंह के पांव में गोली लग गई।
घायल जवान को तुरंत पुंछ स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान की हालत अब खतरे से बाहर है और उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सेना ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।