{"_id":"592f88ed4f1c1b1466bdb4d5","slug":"pakistan-again-broke-ceasefire-on-loc-and-using-firing-with-mortars-in-naushera","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नौशेरा में पाक की गोलाबारी, भारतीय सेना ने फिर दिया करारा जवाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौशेरा में पाक की गोलाबारी, भारतीय सेना ने फिर दिया करारा जवाब
amarujala.com- Written by: श्रेयांश त्रिपाठी
Updated Thu, 01 Jun 2017 04:06 PM IST
विज्ञापन
indian army
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
पाकिस्तान की ओर से वीरवार सुबह एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर अपनी नापाक हरकते शुरू की गई हैं। लगातार सेना के विध्वंसक जवाबों के बावजूद भी पाकिस्तान ने अपनी हरकतों से बाज न आते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक की ये गोलाबारी अब भी जारी है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से एलओसी से सटे नौशेरा और पुंछ सेक्टरों में वीरवार सुबह एक बार फिर गोलाबारी की गई है। पाकिस्तान की ओर नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर,मनकोट सेक्टर और बालाकोट सेक्टरों में भारी गोलाबारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की गोलाबारी शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने एक बार फिर इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाक की ओर से इस दौरान 182 एमएम के मोर्टार दागे जाने की बात कही जा रही है। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
नौशेरा सेक्टर में मुंह की खा चुका है पाकिस्तान
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- फोटो : डेमो पिक
पाकिस्तान ने जिस नौशेरा सेक्टर में वीरवार को गोलाबारी की है वहां वह कई बार भारतीय सेना के विध्वंसक जवाबों से मात खा चुका है। अभी कुछ दिन पहले भारतीय सेना द्वारा पाक की ओर से सीजफायर तोड़े जाने के जवाब में कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी चौकियां उड़ा दी गई थी। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का एक वीडियो भी जारी किया था।