{"_id":"697686092a1121fdcb0269ac","slug":"jammu-kashmir-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106433-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: राजोरी-कोटरंका सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: राजोरी-कोटरंका सड़क बंद, मुश्किलें बढ़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:37 AM IST
विज्ञापन
राजोरी कोटरंका बुधल सड़क मार्ग पर लगा जाम के फोटो स्रोत परेशान यात्री
विज्ञापन
राजोरी। गत वीरवार को भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने और बिजली सप्लाई बाधित होने से कोटरंका सब-डिवीजन रविवार को भी जिले के बाकी हिस्सों से कटा रहा। इससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोटरंका सीमावर्ती जिले का सबसे बड़ा सब-डिवीजन है और मुख्य रूप से कोटरंका और बुधल इलाकों से मिलकर बना है। राजोेरी-कोटरंका बुधल सड़क बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। यह तीसरे दिन भी बंद रही और जाम की स्थिति बनी रही। राजोेरी से कोटरंका तक सड़क का हिस्सा मंदिर गाला और कोटरंका शहर के बीच बंद है जबकि कोटरंका शहर से बुधल तक की सड़क भी बंद है।
स्थानीय लोगों ने बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे बर्फ हटाने का अपर्याप्त प्रयास बताया है। यातायात ठप रहने से जरूरी सामान की आवाजाही बाधित हुई है और क्षेत्र में रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है।
रविवार को मंदिरगला क्षेत्र में भारी जाम देखने को मिला जिसमें दो एंबुलेंस भी फंसी रही। राजोरी से टेंपो ट्रैवलर यात्रा भरकर कोटरंका की तरफ जाते हैं और मंदिरगला में सड़क पर बर्फ होने के कारण आगे नहीं जा पाते और जाम लग जाता है। सब-डिवीजन में बिजली सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित है।
अधिकारियों ने बताया कि राजोेरी से कोटरंका तक 33 केवीए फीडर लाइन में रेहान से आगे खराबी आ गई है जिससे दो दर्जन से ज्यादा गांवों में अंधेरा छा गया है। लोगों ने सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि बर्फ हटाने के काम में तेजी लाई जाए और दूरदराज के कोटरंका सब-डिवीजन के लोगों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द बिजली बहाल की जाए। बुधल के विधायक जावेद इकबाल ने कहा कि रेहान में 33 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और बिजली विभाग के अधिकारी कोटरंका बुधल इलाके में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के काम में लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि कई इलाकों में एलटी लाइनों को काफी नुकसान हुआ है और पूरी तरह से बहाली में कुछ समय लग सकता है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे बर्फ हटाने का अपर्याप्त प्रयास बताया है। यातायात ठप रहने से जरूरी सामान की आवाजाही बाधित हुई है और क्षेत्र में रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को मंदिरगला क्षेत्र में भारी जाम देखने को मिला जिसमें दो एंबुलेंस भी फंसी रही। राजोरी से टेंपो ट्रैवलर यात्रा भरकर कोटरंका की तरफ जाते हैं और मंदिरगला में सड़क पर बर्फ होने के कारण आगे नहीं जा पाते और जाम लग जाता है। सब-डिवीजन में बिजली सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित है।
अधिकारियों ने बताया कि राजोेरी से कोटरंका तक 33 केवीए फीडर लाइन में रेहान से आगे खराबी आ गई है जिससे दो दर्जन से ज्यादा गांवों में अंधेरा छा गया है। लोगों ने सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि बर्फ हटाने के काम में तेजी लाई जाए और दूरदराज के कोटरंका सब-डिवीजन के लोगों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द बिजली बहाल की जाए। बुधल के विधायक जावेद इकबाल ने कहा कि रेहान में 33 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और बिजली विभाग के अधिकारी कोटरंका बुधल इलाके में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के काम में लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि कई इलाकों में एलटी लाइनों को काफी नुकसान हुआ है और पूरी तरह से बहाली में कुछ समय लग सकता है।