{"_id":"69768596aa5a84ae570a32d9","slug":"jammu-kashmir-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106434-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: जिला प्रशासन राजोेरी ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: जिला प्रशासन राजोेरी ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:35 AM IST
विज्ञापन
जिला प्रशासन राजोेरी ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया. इस अवसर पर निकाली गईरैली के फोटो स
विज्ञापन
राजोेरी। जिला प्रशासन ने 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इस दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने, खासकर युवाओं में प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
डीसी ऑफिस में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई जिसमें चुनावी प्रक्रिया में सूचित, नैतिक और जिम्मेदार भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
इसके बाद डीसी ऑफिस से राजोरी के डाक बंगले तक रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ-साथ आम लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। रैली डाक बंगले पर खत्म हुई जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी राजोरी, मलिकजादा शेराज उल हक और एसएसपी राजोेरी गौरव सिकरवार ने की। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। एडीडीसी राजोेरी ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया।
Trending Videos
डीसी ऑफिस में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई जिसमें चुनावी प्रक्रिया में सूचित, नैतिक और जिम्मेदार भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।
इसके बाद डीसी ऑफिस से राजोरी के डाक बंगले तक रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ-साथ आम लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। रैली डाक बंगले पर खत्म हुई जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी राजोरी, मलिकजादा शेराज उल हक और एसएसपी राजोेरी गौरव सिकरवार ने की। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। एडीडीसी राजोेरी ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर जोर दिया।