सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh

आखिरी सलाम: बलिदानी जवान प्रदीप की अंतिम विदाई, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि, ऑपरेशन जारी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Tue, 19 Sep 2023 05:27 PM IST
सार

अनंतनाग मुठभेड़ में बलिदान हुए प्रदीप सिंह की अंतिम विदाई के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उत्तरी सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी व सेना के अन्य अधिकारियों ने भी प्रदीप सिंह की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए जवान प्रदीप को श्रद्धांजलि देते उपराज्यपाल - फोटो : पीआरओ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार से जारी ऑपरेशन आज सातवें दिन में प्रवेश कर गया। अनंतनाग के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ खत्म हो गई। हालांकि तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले सोमवार को मुठभेड़ स्थल से दो शव बरामद हुए थे, जिनमें एक शव लापता जवान प्रदीप सिंह का है, जो आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

Trending Videos

Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
बलिदानी प्रदीप सिंह को सलामी देते हुए - फोटो : पीआरओ

मंगलवार को बलिदानी प्रदीप सिंह की अंतिम विदाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी। वहीं, उत्तरी सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी व सेना के अन्य अधिकारियों ने भी प्रदीप सिंह की वीरता को सलाम करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उत्तरी सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना बलिदानी प्रदीप के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
बलिदानी प्रदीप सिंह - फोटो : सेना

प्रदीप सिंह कौन थे

27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह 13 सितंबर से लापता थे। 18 सितंबर की शाम करीब पांच बजे उनका पार्थिव शरीर मिला। वह कोकरनाग के गडूल के जंगलों में जारी ऑपरेशन का हिस्सा थे।

Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
Anantnag Encounter - फोटो : Agency

अधिकारियों के अनुसार, दो से तीन आतंकी अनंतनाग जिले के पहाड़ी इलाके गडूल के जंगल में सुरक्षा बलों के चंगुल में घिरे हुए हैं। घने जंगल और कठिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उनकी तलाश में थोड़ी दिक्कतें आईं। आतंकियों की तलाश में पैरा कमांडो के साथ एक हजार जवान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर लगाए गए। इलाके के सभी रास्ते सील रहे। किसी भी आतंकी के वहां से भाग निकलने की संभावना न के बराबर थी।

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ: जम्मू-कश्मीर के जंगलों में दहशतगर्दों का काल बनेंगे कोबरा कमांडो, पहली बार होगी घाटी में तैनाती
 

Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
Anantnag Encounter - फोटो : Agency

कश्मीर घाटी में 81 सक्रिय आतंकी

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में अभी 81 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 48 पाकिस्तानी और 33 स्थानीय हैं दक्षिण कश्मीर में कुल 56 सक्रिय आतंकी हैं जिन में 28 पाकिस्तानी हैं। उत्तरी कश्मीर में 16 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से 13 विदेशी हैं। वहीं मध्य कश्मीर में कुल 9 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से 7 विदेशी हैं।

Anantnag encounter: lg manoj sinha Lt Gen Upendra Dwivedi paid homage to Sep Pardeep Singh
Anantnag Encounter - फोटो : Agency

गडूल ऑपरेशन कब शुरू हुआ

सुरक्षाबलों को 12 सितंबर मंगलवार शाम कोकरनाग के गडूल जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चल सका। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया।

बुधवार सुबह एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ। सूचना मिली कि आतंकवादी एक पहाड़ी की चोटी पर हैं। सुरक्षाबल आगे बढ़े। चोटी पर पहुंचने के लिए बलों को जो रास्ता अपनाना पड़ा, वो काफी चुनौतीपूर्ण था। जैसे ही सुरक्षाबल गुफा के पास पहुंचे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। संकरे रास्ते पर फंसे होने के कारण कर्मियों के पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी, जिसके चलते दो सेना के अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

घायल अधिकारियों मुठभेड़ स्थल से बाहर निकालना भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा। अन्य कर्मियों और हेलीकॉप्टर दोनों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शुरुआती गोलीबारी के दौरान 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और पूर्व डीआईजी कश्मीर गुलाम मोहम्मद भट के बेटे डीएसपी हुमायूं भट वीरगति को प्राप्त हुए। वहीं, एक जवान प्रदीप सिंह लापता हो गए, जिनका पार्थिव शरीर 18 सितंबर की शाम को मिला।

ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों के शव बरामद हुए। इनमें से एक शव आतंकवादी उजैर खान का है। ये घाटी में आतंकवाद के विरोध में चले लंबे ऑपरेशन की सूची में शामिल हो गया है। घने जंगल और सीधे पहाड़ में बनी प्राकृतिक गुफाओं ने ऑपरेशन को लंबा खींचे जाने में मदद की। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की तरफ से ड्रोन व अन्य आधुनिक हथियार और उपकरण भी प्रयोग में ला गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed