{"_id":"665692fd9fbe3ab1550d89f7","slug":"film-producer-and-director-rohit-shetty-praised-kashmir-2024-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohit Shetty: अनुच्छेद-370 हटने के बाद के कश्मीर की रोहित शेट्टी ने की प्रशंसा, बोले- ये नए भारत का नया कश्मीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohit Shetty: अनुच्छेद-370 हटने के बाद के कश्मीर की रोहित शेट्टी ने की प्रशंसा, बोले- ये नए भारत का नया कश्मीर
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 29 May 2024 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार
रोहित शेट्टी ने कहा कि हमारी जन्मभूमि भारत में हमेशा से एक स्वर्ग रहा है, जिसे कश्मीर कहा जाता है। लेकिन, यह कश्मीर आतंक, अस्थिरता, पत्थरबाजी, कर्फ्यू अलगाववाद की जकड़नों में था। 2019 में यहां से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। नए कश्मीर में खुशी है, युवा जोश है, पर्यटक हैं, शांति और सुरक्षा है। लोगों को वतन से प्यार है। ये नए भारत का नया कश्मीर है।
रोहित शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
- फोटो : instagram/rohit shetty
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन फिल्म निर्माता व निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों कश्मीर में हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में आए बदलावों को इंस्टाग्राम पर एक रील के जरिये महज 30 सेकंड में बयां किया है। कश्मीर में आए बदलावों को बयां करने का उनका अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
Trending Videos
रोहित शेट्टी वीडियो में कहते हैं, हमारी जन्मभूमि भारत में हमेशा से एक स्वर्ग रहा है, जिसे कश्मीर कहा जाता है। लेकिन, यह कश्मीर आतंक, अस्थिरता, पत्थरबाजी, कर्फ्यू अलगाववाद की जकड़नों में था। 2019 में यहां से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया। पांच साल बाद हम यहां नए कश्मीर में सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं। नए कश्मीर में खुशी है, युवा जोश है, पर्यटक हैं, शांति और सुरक्षा है। लोगों को वतन से प्यार है। ये नए भारत का नया कश्मीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय देवगन और जैकी श्रॉफ भी साथ
वीडियो में रोहित शेट्टी के साथ ही फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता अजय देवगन और जैकी श्रॉफ भी नजर आते हैं। रोहित स्थानीय बच्चों और पर्यटकों के बीच घुलते-मिलते और ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं। इसके अलावा श्रीनगर के मशहूर लाल चौक से लेकर बर्फीली वादियों तक को वीडियो में दिखाया गया है। रोहित शेट्टी ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वीडियो में टैग किया है। इसके साथ ही कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
पीएम मोदी को टैग कर दिया धन्यवाद
रोहित शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, सबसे अद्भुत और इमोशनल शिड्यूल। उन्होंने वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कश्मीर के प्रति आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद।