सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   india bharat row: Omar abdullah ask whether the name of ISRO IIT and IIM also be changed

देश का नाम बदलने पर उमर का तंज: बोले- क्या इसरो, आईआईटी और आईआईएम का भी बदलेंगे नाम

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Thu, 07 Sep 2023 02:04 PM IST
सार

उमर अब्दुल्ला ने कहा, कितने नाम बदलोगे? क्या आप चंद्रमा और अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने वाले इसरो, एसबीआई, आईआईटी और आईआईएम के नाम भी बदल देंगे?

विज्ञापन
india bharat row: Omar abdullah ask whether the name of ISRO IIT and IIM also be changed
Omar Abdullah - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह कदम विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखने से जुड़ा है, तो हम अपना नाम बदल लेंगे।

Trending Videos


उमर ने कहा कि हमारे संविधान में इंडिया और भारत दोनों का उल्लेख है। हालांकि उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सत्तारूढ़ सरकार देश को इंडिया के रूप में नामित नहीं करना चाहती है, तो वे भारत का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन देश के संविधान से इंडिया नाम को नहीं हटाया जाना चाहिए, क्योंकि देश में कई संस्थान इसका उपयोग करते हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री जिस विमान से इंडोनेशिया गए हैं, उस पर भी इंडिया और भारत लिखा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उमर ने कहा, कितने नाम बदलोगे? क्या आप चंद्रमा और अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने वाले इसरो, एसबीआई, आईआईटी और आईआईएम के नाम भी बदल देंगे? उन्होंने तंज कसते हुए कहा, अगर ऐसा सिर्फ इसलिए है, क्योंकि विपक्ष ने अपना नाम भारत रखा है, तो हम अपना नाम बदल देंगे। हम देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। लेकिन आप कितने नाम बदलेंगे। 

उमर ने कहा कि संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा हो सकती है। हालांकि सत्र के लिए अभी तक कोई एजेंडा नहीं है। हम इसके पीछे के उद्देश्य को समझने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा, मैंने अतीत में गठित कम से कम चार या पांच समितियों को देखा है, जिन्होंने यही प्रस्ताव रखा था। यदि इसके पीछे उद्देश्य प्रक्रिया को आसान बनाना है, तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन हम किसी को भी इसे क्षेत्रीय दलों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे। 

इस बीच, पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा कि इंडिया का नाम भारत करने का विवाद ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। आप इसे इंडिया कहें या भारत। इससे कहीं कोई बदलाव नहीं होने वाला। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, मणिपुर और नूंह (हरियाणा) में नफरत का माहौल देश को भारत कहने से नहीं बदलेगा। लोगों से अपील है कि वे बुनियादी मुद्दों पर सवाल उठाएं। वन नेशन, वन इलेक्शन भी सिर्फ एक नारा था, क्योंकि अभी तक इसका कोई मसौदा नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed