Pahalgam Attack: बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर घूम रहा था शख्स, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार; पहलगाम में मचा हड़कंप
सुरक्षाबलों ने बायसरन में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो बुलेटप्रूफ जैकेट कवर पहने हुए था।


विस्तार
सुरक्षाबलों ने बायसरन इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। वह बुलेटप्रूफ जैकेट का कवर पहने हुए था, जिससे उस पर शक हुआ। यह जगह पहलगाम हमले की साइट के पास स्थित है।
सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
पुंछ सेक्टर में एलओसी पार करता पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक
आज सुबह ही भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को सीमा पार करते समय गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह व्यक्ति सीमा पार आया या किसी नियोजित घुसपैठ की मंशा से।
सेना और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस घटना की व्यापक जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर की जाएगी। सेना ने कहा कि किसी भी सुरक्षा चूक की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। घटना के बाद LoC पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ या सुरक्षा खतरे को जल्दी से रोका जा सके।
यह खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश: पुंछ में LOC पार कर आया पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, साजिश की आशंका