सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Operation Sindoor: Tension was high, the dark night was not ending; people were scared of Indian and Pakistani

Operation Sindoor: तनाव बहुत ज्यादा था, खत्म नहीं हो रही थी काली रात; भारतीय और पाक की गोलाबारी से घबराए लोग

अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Thu, 08 May 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रीनगर और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी से  कई नागरिक घायल हो गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोग बंकरों में शरण लिए हुए थे। 

Operation Sindoor: Tension was high, the dark night was not ending; people were scared of Indian and Pakistani
Operation Sindoor - फोटो : x/ddnews
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के चलते कश्मीर घाटी में लोगों को तनाव भरी रात बितानी पड़ी। लोगों को ऐसा लग रहा था कि यह काली रात खत्म ही नहीं हो रही।मंगलवार की देर रात जब करीब सवा एक बजे भारतीय लड़ाकू विमानों की गरज आसमान में गूंजी तो लोगों की नींद उड़ गई और लोगों को यह डर सताने लगा कि कहीं जंग शुरू न हो जाए। विमानों की आवाजें तेज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया कि कहीं पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई न करे और जंग का खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़े।

Trending Videos

लड़ाकू विमानों की आवाज और धमाके से कांप उठा परिवार
एक स्थानीय नागरिक सुहेल अहमद ने कहा कि रात में जब आसमान में लड़ाकू विमानों की आवाज सुनाई दी तो परिवार के सभी सदस्य जग गए। बच्चे और महिलाएं परेशान हो गईं कि आखिर हो क्या रहा है? इस बीच आसमान में लाल रंग की रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ और लगने लगा कि जंग शुरू हो गई है। सब एक-दूसरे की खैरियत पूछने के लिए फोन और व्हाट्सएप पर मेसेज भेजने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आने लगे। पाकिस्तान से भी सोशल मीडिया पर हमलों की पुष्टि के बाद डर सताने लगा कि जंग लंबी न खिंच जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुपवाड़ा और बारामुला में भारी गोलाबारी से दहशत
गोलाबारी ने भी बढ़ाया डरवहीं, भारतीय वायु सेना की ओर से मिसाइल हमलों के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से गोलाबारी शुरू हो गई, जिससे कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के निवासियों की चिंता बढ़ गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के तंगधार और उड़ी सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की। भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को बंकरों में शरण लेनी पड़ी।

यह खबर पढ़ें: Operation Sindoor: धमाका हुआ था तब आंख खुली, फिर तो लगा अब कई रातों की नींद उड़ गई; धमाके से कांपा अखनूर

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में 10 नागरिक घायल
अधिकारियों ने बताया कि उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी के बाद कम से कम 10 नागरिक घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उड़ी के एक स्थानीय निवासी बिलाल अहमद ने कहा कि भारी गोलाबारी के कारण हमने रात जागकर और तनाव में बिताई।

बहुत लंबे समय के बाद हमने इतनी भीषण गोलाबारी देखी। वहीं, करनाह में भी पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के कारण कुछ घरों में आग लग गई। स्थानीय निवासी नजाकत ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि रात खत्म ही नहीं हो रही है। गोलाबारी की आवाज सुनकर हमारा दिल बैठ जाता था।

यह खबर पढ़ें: Operation Sindoor: जंग की आहट में श्रीनगर अलर्ट, पता नहीं आगे क्या होगा; पेट्रोल पंप और ATM के बाहर उमड़ी भीड़

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed