Operation Gudder: कुलगाम के जंगलों में चला 30 घंटे का ऑपरेशन, INSAS और AK-47 बरामद, सेना ने किया ध्वस्त
कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने 30 घंटे चले आतंक विरोधी अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया और उनका ठिकाना ध्वस्त किया। इस मुठभेड़ में अब तक दो जवान बलिदान हुए, जबकि एक मेजर घायल हुआ, ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद हुई।
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडर वन क्षेत्र में करीब 30 घंटे आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन चला। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर को ऑपरेशन स्थल पर वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने को भी ध्वस्त किया गया। यहां से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इसके बाद ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दोपहर के बाद रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। रात में अंधेरे के कारण इसे रोक दिया गया। मंगलवार तड़के फिर अभियान शुरू किया गया। वन क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में घेरा बढ़ा दिया गया।
दोपहर को सुरक्षाबलों ने जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। जहां से एक इंसास राइफल, एक एके 47 राइफल, एक एलपीजी सिलिंडर, एक प्रेशर कुकर, बैटरी सहित एक सोलर पन्नेल, 3 गैस सिलिंडर स्टोव और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद सेना की बड़ी कामयाबी: लिस्ट में शामिल आमिर डार मुठभेड़ में ढेर, 14 में से आठ आतंकी मारे गए
मारे गए आतंकवादी घने जंगल में बचने के लिए इस ठिकाने का इस्तेमाल कर रहे थे।अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आतंकियों के इनपुट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर तलाशी अभियान चलाया था।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर के स्थानीय आतंकवादी आमिर अहमद डार और पाकिस्तान के रहमान भाई को मार गिराया था। ऑपरेशन में सेना के सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु बलिदान हो गए थे। सेना का एक मेजर घायल हो गया।
इस बीच कश्मीर घाटी में सेना की कमान संभालने वाली चिनार कोर ने बलिदान सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'सेना वीरों के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है।
यह खबर भी पढ़ें: Operation Gudder: कुलगाम के जंगलों में दूसरे दिन भी घमासान जारी; सेना की जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकी ढेर