{"_id":"681c306e2f21f0d0b40939cd","slug":"people-of-srinagar-lived-in-an-atmosphere-of-uncertainty-as-soon-as-the-morning-dawned-they-rushed-to-collect-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: जंग की आहट में श्रीनगर अलर्ट, पता नहीं आगे क्या होगा; पेट्रोल पंप और ATM के बाहर उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: जंग की आहट में श्रीनगर अलर्ट, पता नहीं आगे क्या होगा; पेट्रोल पंप और ATM के बाहर उमड़ी भीड़
अमर उजाला, नेटवर्क श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Thu, 08 May 2025 09:50 AM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना की स्ट्राइक के बाद श्रीनगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। अनिश्चितता के कारण लोग पेट्रोल, नकद और आवश्यक सामान इकट्ठा करने में जुट गए, स्कूलों में उपस्थिति कम रही, उड़ानें रद्द हुईं और पर्यटकों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलनी पड़ीं।

बैंक के बाहर लगी लंबी लाइन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर भारतीय सेना की स्ट्राइक के चलते बुधवार को श्रीनगर में लोगों को तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में आसमान में लड़ाकू विमानों की आवाज से वे सहम गए। सुबह भी अनिश्चितता का माहौल था। पता नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। ऐसे में सुबह होते ही लोग जरूरत के सामान की खरीदारी करने दौड़ पड़े। इससे पेट्रोल पंपों के बाहर और एटीएम के बाहर लंबी लाइनें लग गईं।
विज्ञापन
Trending Videos

एटीएम के बाहर लंबी कतारें
- फोटो : अमर उजाला
पेट्रोल पंपों पर भीड़
जैसे ही हम शहर की ओर बढ़े तो रास्ते में सेलिना इलाके में पेट्रोल पंप पर लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों में ईंधन डलवाते और कुछ जरीकेन में ले जाते दिखे। जिस किसी से पूछा तो उनका कहना था कि जंग का माहौल है, क्या पता आगे क्या हो? सरबजीत सिंह नाम के युवक ने कहा कि सुबह एक मित्र ने मुझे फोन किया कि पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें है, क्या पता स्टॉक खत्म हो जाए, इसलिए टैंक फुल करवाने आया हूं।
एटीएम के बाहर लंबी कतारें
पास में ही एक बैंक के एटीएम के बाहर भी लाइन लगी थी। मोहम्मद शफी नाम के स्थानीय युवक ने कहा कि जंग जैसी स्थिति में इंटरनेट प्रभावित होता है। इसलिए नकद निकालने आ गए। वहीं, सुबह 11 बजे के बाद कई एटीएम में कैश खत्म हो गया।
जैसे ही हम शहर की ओर बढ़े तो रास्ते में सेलिना इलाके में पेट्रोल पंप पर लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों में ईंधन डलवाते और कुछ जरीकेन में ले जाते दिखे। जिस किसी से पूछा तो उनका कहना था कि जंग का माहौल है, क्या पता आगे क्या हो? सरबजीत सिंह नाम के युवक ने कहा कि सुबह एक मित्र ने मुझे फोन किया कि पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें है, क्या पता स्टॉक खत्म हो जाए, इसलिए टैंक फुल करवाने आया हूं।
एटीएम के बाहर लंबी कतारें
पास में ही एक बैंक के एटीएम के बाहर भी लाइन लगी थी। मोहम्मद शफी नाम के स्थानीय युवक ने कहा कि जंग जैसी स्थिति में इंटरनेट प्रभावित होता है। इसलिए नकद निकालने आ गए। वहीं, सुबह 11 बजे के बाद कई एटीएम में कैश खत्म हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं स्थगित, स्कूलों में हाजिरी कम
कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एहतियातन एयरपोर्ट के आसपास के स्कूल बंद रखे गए, लेकिन अन्य शिक्षण संस्थान खुले होने के बावजूद उनमें हाजिरी कम दिखी। एक टीचर ने कहा कि उनके कक्षा में 50 में से 23 बच्चे ही आए थे। बाकी कक्षाओं का भी ऐसा ही हाल था।
कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एहतियातन एयरपोर्ट के आसपास के स्कूल बंद रखे गए, लेकिन अन्य शिक्षण संस्थान खुले होने के बावजूद उनमें हाजिरी कम दिखी। एक टीचर ने कहा कि उनके कक्षा में 50 में से 23 बच्चे ही आए थे। बाकी कक्षाओं का भी ऐसा ही हाल था।

अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस निशान
- फोटो : बसित जरगर
अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस निशान
अस्पतालों की छतों पर बनाया रेड क्रॉस का निशानश्रीनगर शहर में कुछ अस्पतालों पर रेड क्रॉस पेंट किया गया, ताकि अगर हमला होता है तो उस समय उसे टारगेट न बनाया जाए।
अस्पतालों की छतों पर बनाया रेड क्रॉस का निशानश्रीनगर शहर में कुछ अस्पतालों पर रेड क्रॉस पेंट किया गया, ताकि अगर हमला होता है तो उस समय उसे टारगेट न बनाया जाए।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : एएनआई/रॉयटर्स
उड़ानें कैंसिल होने पर पर्यटकों को बदलना पड़ा प्लान
श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों के रद्द होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डल झील के किनारे महाराष्ट्र के पुणे से आए एक परिवार ने कहा कि उनकी गुरुवार को उड़ान थी, लेकिन जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद कर दी गई हैं। मनोज ने कहा कि इसके चलते हमें अपना प्लान बदलना पड़ा। अब हम सुबह टैक्सी में जाएंगे और आगे ट्रेन से सफर करेंगे। प्लान में बदलाव के चलते दिक्कत तो है लेकिन पाकिस्तान पर जो कार्रवाई भारत ने की है, उसकी बेहद जरूरत थी।
यह खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: धमाका हुआ था तब आंख खुली, फिर तो लगा अब कई रातों की नींद उड़ गई; धमाके से कांपा अखनूर
श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों के रद्द होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डल झील के किनारे महाराष्ट्र के पुणे से आए एक परिवार ने कहा कि उनकी गुरुवार को उड़ान थी, लेकिन जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद कर दी गई हैं। मनोज ने कहा कि इसके चलते हमें अपना प्लान बदलना पड़ा। अब हम सुबह टैक्सी में जाएंगे और आगे ट्रेन से सफर करेंगे। प्लान में बदलाव के चलते दिक्कत तो है लेकिन पाकिस्तान पर जो कार्रवाई भारत ने की है, उसकी बेहद जरूरत थी।
यह खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: धमाका हुआ था तब आंख खुली, फिर तो लगा अब कई रातों की नींद उड़ गई; धमाके से कांपा अखनूर