{"_id":"681be984217516a4f10513ae","slug":"shelling-by-pakistan-troops-in-jk-kupwara-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : कुपवाड़ा में फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय नागरिकों पर दागे गोले-मोर्टार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान : कुपवाड़ा में फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारतीय नागरिकों पर दागे गोले-मोर्टार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 05:35 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान ने कल आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और गोले और मोर्टार दागे। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पहलगाम के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन कर रही है और एयर स्ट्राइक के बाद भी उसकी नापाक हरकतें जारी हैं।

मोर्टार शेल, file
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। इससे एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और गोले और मोर्टार दागे। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और गोले और मोर्टार दागे। भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Operation Sindoor Live: शाह बोले- ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रमाण; आज सर्वदलीय बैठक
अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के बाद बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए हैं।कश्मीर के 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से बुधवार को जम्मू और कश्मीर संभाग के कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रहे। परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
खासकर बॉर्डर से सटे जिलों में। वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए पूरे कश्मीर में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।
स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कश्मीर के 10 जिलों में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जम्मू-श्रीनगर के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित
जम्मू संभाग में बॉर्डर से स्टे पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इनमें निजी स्कूल भी शामिल रहे। जम्मू विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित दी हैं। अब नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जम्मू विश्वविद्यालय के अलावा क्लस्टर विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी जम्मू में भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हुईं।
उधर, कश्मीर संभाग में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास और बारामुला, कुपवाड़ा, गुरेज़ सहित कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। इन जिलों में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने की ओर से जारी अधिसूचना में 10 मई तक सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में अधिसूचित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे पुनर्निधारित परीक्षा तिथियों के संबंध में अपडेट पर नजर रखें।
खासकर बॉर्डर से सटे जिलों में। वहीं श्रीनगर में अधिकारियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए पूरे कश्मीर में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।
स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी), श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कश्मीर के 10 जिलों में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जम्मू-श्रीनगर के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित
जम्मू संभाग में बॉर्डर से स्टे पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे। इनमें निजी स्कूल भी शामिल रहे। जम्मू विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित दी हैं। अब नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जम्मू विश्वविद्यालय के अलावा क्लस्टर विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी जम्मू में भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हुईं।
उधर, कश्मीर संभाग में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास और बारामुला, कुपवाड़ा, गुरेज़ सहित कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। इन जिलों में भी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने की ओर से जारी अधिसूचना में 10 मई तक सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई है। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में अधिसूचित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे पुनर्निधारित परीक्षा तिथियों के संबंध में अपडेट पर नजर रखें।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन