{"_id":"6973e63b22effc0f8a04b851","slug":"srinagar-heavy-snowfall-rainfall-electricity-shutoff-srinagar-news-c-10-lko1021-818823-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: घाटी में भारी बर्फबारी, आंधी और बारिश ने गुल की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: घाटी में भारी बर्फबारी, आंधी और बारिश ने गुल की बिजली
विज्ञापन
दिनभर बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
- पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम, जम्मू-कश्मीर हाईवे सहित कई महत्वपूर्ण मार्ग बंद, 15 घंटों में कई इलाकों में गिरी पांच फीट तक बर्फ
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण वीरवार रात से घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। 15 घंटों में कई इलाकों में पांच फीट तक बर्फ गिरी। कुछ में बर्फबारी शुक्रवार अलसुबह से शुरू हुई। मौसम ने बिजली व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। आंधी चलने से रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
श्रीनगर में रात को आंधी के बाद सुबह बारिश के साथ बाहरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं पूरे शहर में दिनभर बारिश होती रही। बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर हाईवे, जोजिला, राजदान पास, मंगल रोड सहित कई मार्ग बाधित हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक तेज और कम समय तक चलने वाला बर्फीला तूफान आया जिससे सिर्फ 15 घंटों में बहुत ज्यादा बर्फ पड़ी। पीर पंजाल रेंज के पास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। शोपियां के मैदानी इलाकों में 1.5 से 3 फीट बर्फ गिरी, जबकि शोपियां के ऊंचे इलाकों में पांच फीट तक बर्फ जमा हो गई। इसका असर शोपियां से आगे बढ़कर बडगाम, पुलवामा, कुलगाम, कुपवाड़ा और बारामुला के कुछ हिस्सों पर भी पड़ा। इन इलाकों में ऊंची जगहों पर बर्फ 2 से 5 फीट तक जमा हुई।
शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच, अपटाउन में 1 इंच बर्फ पड़ी। डाउनटाउन में केवल तेज बारिश हुई। सोनमर्ग में 6 इंच बर्फ रही जबकि गांदरबल शहर में बर्फ नहीं पड़ी। बडगाम के पखेरपोरा में 1.5 से 2 फीट, चरार-ए-शरीफ में 1.5 फीट, बीरवाह में 10 - 12 इंच बर्फ जमी। अनंतनाग में 2 इंच, कोकरनाग में 1 इंच, वेरिनाग में 4 इंच, मोवेरा पहलगाम में एक इंच बर्फ पड़ी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण वीरवार रात से घाटी के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। 15 घंटों में कई इलाकों में पांच फीट तक बर्फ गिरी। कुछ में बर्फबारी शुक्रवार अलसुबह से शुरू हुई। मौसम ने बिजली व्यवस्था को भी प्रभावित किया है। आंधी चलने से रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही।
श्रीनगर में रात को आंधी के बाद सुबह बारिश के साथ बाहरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं पूरे शहर में दिनभर बारिश होती रही। बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर हाईवे, जोजिला, राजदान पास, मंगल रोड सहित कई मार्ग बाधित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक तेज और कम समय तक चलने वाला बर्फीला तूफान आया जिससे सिर्फ 15 घंटों में बहुत ज्यादा बर्फ पड़ी। पीर पंजाल रेंज के पास के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। शोपियां के मैदानी इलाकों में 1.5 से 3 फीट बर्फ गिरी, जबकि शोपियां के ऊंचे इलाकों में पांच फीट तक बर्फ जमा हो गई। इसका असर शोपियां से आगे बढ़कर बडगाम, पुलवामा, कुलगाम, कुपवाड़ा और बारामुला के कुछ हिस्सों पर भी पड़ा। इन इलाकों में ऊंची जगहों पर बर्फ 2 से 5 फीट तक जमा हुई।
शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच, अपटाउन में 1 इंच बर्फ पड़ी। डाउनटाउन में केवल तेज बारिश हुई। सोनमर्ग में 6 इंच बर्फ रही जबकि गांदरबल शहर में बर्फ नहीं पड़ी। बडगाम के पखेरपोरा में 1.5 से 2 फीट, चरार-ए-शरीफ में 1.5 फीट, बीरवाह में 10 - 12 इंच बर्फ जमी। अनंतनाग में 2 इंच, कोकरनाग में 1 इंच, वेरिनाग में 4 इंच, मोवेरा पहलगाम में एक इंच बर्फ पड़ी।