{"_id":"58b8772c4f1c1bbb06830f80","slug":"the-bodies-were-found-between-the-two-trucks","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो ट्रकों के बीच मिले लहूलुहान शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
दो ट्रकों के बीच मिले लहूलुहान शव
अमर उजाला ब्यूरो, रामबन
Updated Fri, 03 Mar 2017 01:19 AM IST
विज्ञापन

मृत
विज्ञापन
जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास स्थित शेरबीबी नामक स्थान पर बुधवार की मध्य रात एक ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों को मौत हो गई। मृतकों में अनंतनाग निवासी ड्राइवर अब्दुल गनी और कंडक्टर मुदस्सीर अहमद शामिल है। इस मामले में वीरवार की सुबह बनिहाल में खूब बवाल हुआ।

Trending Videos
मृतक के परिवार वालों ने दोनों की हत्या का आरोप लगाया है। इस हंगामे के बीच बनिहाल बाजार दिन भर बंद रहा। स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 279 और 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौका-ए-वारदात के मुताबिक ट्रक जेके03ए-8811 और दूसरा ट्रक जेके02बीएच-2877 घाटी की दिशा में मुड़े हुए खड़े थे। दोनों के बीच पहले ट्रक का चालक अब्दुल गनी और सह चालक मुदस्सीर का शव लहूलुहान पड़ा मिला। इस मामले में पहले हादसा मान कर जांच शुरू की गई। लेकिन लोगों ने इसे हत्या मान कर विरोध शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि यदि हादसा होता तो दूसरा ट्रक मौके से फरार हो जाता। न कि उसे छोड़ कर ड्राइवर भागता। इस पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दूसरे ट्रक का चालक चट्ठा जम्मू का रहने वाले बेली राम था।
बताया यह भी जा रहा है कि पहले दोनों ट्रकों के चालकों में किसी बात पर बहस हुई। उसके बाद पहले ट्रक चालक-सहचालक को इरादतन रंजिश में कुचल दिया गया। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी साफ नहीं कह रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना के विरोध में मृतक के गृहक्षेत्र में भी उसे रिश्तेदारों ने धरना प्रदर्शन किया और दोनों की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।