चिनैनी। चिनैनी-एंचा मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर सड़क किनारे पड़े हुए हैं। अब नालियां भी बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बंद नालियों को खोलने तथा पत्थरों को उठाने की मांग की है।
स्थानीय निवासी अशोक कुमार, मंगतराम, संजय कुमार ने कहा कि चिनैनी-एंचा मार्ग पर अगस्त माह में हुई भारी बरसात के कारण बड़े पत्थर गिर गए थे। इससे नालियां भी बंद हो गई हैं। सड़क भी कारण सिकुड़ गई हैं।
उन्होंने कहा कि पत्थरों से हादसे का डर बना रहता है जबकि बरसात में नालियां बंद होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। लोगों ने कहा कि पहले ही सड़क तंग है और ऊपर से कई जगहों पर मिट्टी तथा पत्थर सड़क किनारे पड़े होने के चलते वाहन चालकों को कई तरह की परेशानी पेश आती है और डर रहता है कि कहीं हादसा न हो जाए।
लोगों ने यह भी कहा कि इस मार्ग पर स्कूल भी है और बच्चों की आवाजाही भी होती है। इससे भी हादसे का डर हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को जल्द हल किया जाए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।