उधमपुर। निजी वाहनों की अवैध पार्किंग और रेहड़ियों को हटाने के लिए व्यापार मंडल और बस अड्डा ट्रांसपोर्ट यूनियन ने मुख्य बस स्टैंड पर वीरवार को बसों को सही कतारों में लगवाया और अवैध रेहड़ियों को हटाया।
इस बीच नगर परिषद के सीईओ राजिंदर ढींगरा ने भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र बरमानी और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों साथ बस अड्डा का दौरा किया। उन्होंने चलाई जा रही मुहिम के लिए व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रयासों की सराहना की।
जितेंद्र बरमानी ने कहा कि बस अड्डे पर निजी वाहनों और लोड कैरियर वाहनों व अवैध रेहड़ियों की भरमार से गंभीर जाम लगने इत्यादि की काफी परेशानी थी। नगर परिषद की इसके खिलाफ कार्रवाई के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था, इसलिए अब उन्होंने ट्रांसपोर्ट यूनियन और बस अड्डे के दुकानदारों के साथ मिलकर स्वयं बस अड्डा की व्यवस्था को ठीक करने का बीड़ा उठाया है। इसमें हमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है। बसों को कतारबद्ध तरीके से लगावाया गया है, निजी वाहनों और मालवाहकों को अलग किया गया है। रेहड़ियों को भी हटाया गया है। इससे अब बस अड्डा पर फैली अव्यवस्था दूर हुई है। बस चालकों के साथ यात्रियों और दुकानदारों को भी इससे राहत मिली है।