{"_id":"674e23aab06580e1f70ea3f4","slug":"market-news-udhampur-news-c-202-1-udh1007-117883-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udhampur News: तीन मंजिला मल्टी स्टोरी परिसर में बनेगी फ्रूट मार्केट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udhampur News: तीन मंजिला मल्टी स्टोरी परिसर में बनेगी फ्रूट मार्केट
विज्ञापन
विज्ञापन
उधमपुर। शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद की ओर से टाउन हाल में 13 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से फ्रूट मार्केट बनाई जाएगी।
गौरतलब है कि शहर में मल्टी स्टोरी तीन मंजिला इमारत बनने जा रही है। इसमें पार्किंग के साथ ही फ्रूट मार्केट बन रही है। शहर में इस समय करीब 500 लाइसेंसी रेहड़ियां हैं, जबकि मौजूदा समय में शहर में लग रही रेहड़ियों की संख्या एक हजार को भी पार कर गई है। अब नगर परिषद टाउन हाल के पास बनाई जा रही तीन मंजिला मल्टी स्टोरी परिसर में ही बची जगह में फ्रूट मार्केट बनने जा रही है। हालांकि इस मार्केट में सिर्फ लाइसेंस फल विक्रेताओं को ही जगह दी जाएगी। इस मल्टी स्टोरी तीन मंजिला इमारत में नीचे के फ्लोर में वाहनों की पार्किंग, जबकि इसकी दूसरी मंजिल में दुकानें व तीसरे फ्लोर पर नगर परिषद का दफ्तर बनाया जा रहा है। वहीं तीन मंजिला इमारत के बनने से जहां लोगों को पार्किंग की जगह मिलेगी, वहीं शहर में रोजाना लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।
जनवरी तक फल विक्रेताओं को मिलगी मार्केट
नगर परिषद की ओर से टाउन हाल में ही बनाई जाने वाली फ्रूट मार्केट के लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब 100 से 150 रेहड़ियां इस मार्केट में लगने से काफी हद तक शहर से अतिक्रमण व जाम की समस्या का समाधान होगा। बाकी बची हुई रेहड़ियाें को लगाने के लिए इसी तरह की जगह का चयन किया जाएगा।
इस संदर्भ में नगर परिषद के सीईओ राजेंद्र ढींगरा ने बताया कि शहर में बढ़ रही जाम व अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए परिषद की ओर से टाउन हाल में ही पार्किंग परिसर में ही फ्रूट मार्केट बनाई जा रही है। इसके लिए परिषद की ओर से जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रूट मार्केट के बनने से लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी। जनवरी 2025 तक बन रही इमारत का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही फ्रूट मार्केट का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
Trending Videos
गौरतलब है कि शहर में मल्टी स्टोरी तीन मंजिला इमारत बनने जा रही है। इसमें पार्किंग के साथ ही फ्रूट मार्केट बन रही है। शहर में इस समय करीब 500 लाइसेंसी रेहड़ियां हैं, जबकि मौजूदा समय में शहर में लग रही रेहड़ियों की संख्या एक हजार को भी पार कर गई है। अब नगर परिषद टाउन हाल के पास बनाई जा रही तीन मंजिला मल्टी स्टोरी परिसर में ही बची जगह में फ्रूट मार्केट बनने जा रही है। हालांकि इस मार्केट में सिर्फ लाइसेंस फल विक्रेताओं को ही जगह दी जाएगी। इस मल्टी स्टोरी तीन मंजिला इमारत में नीचे के फ्लोर में वाहनों की पार्किंग, जबकि इसकी दूसरी मंजिल में दुकानें व तीसरे फ्लोर पर नगर परिषद का दफ्तर बनाया जा रहा है। वहीं तीन मंजिला इमारत के बनने से जहां लोगों को पार्किंग की जगह मिलेगी, वहीं शहर में रोजाना लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनवरी तक फल विक्रेताओं को मिलगी मार्केट
नगर परिषद की ओर से टाउन हाल में ही बनाई जाने वाली फ्रूट मार्केट के लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब 100 से 150 रेहड़ियां इस मार्केट में लगने से काफी हद तक शहर से अतिक्रमण व जाम की समस्या का समाधान होगा। बाकी बची हुई रेहड़ियाें को लगाने के लिए इसी तरह की जगह का चयन किया जाएगा।
इस संदर्भ में नगर परिषद के सीईओ राजेंद्र ढींगरा ने बताया कि शहर में बढ़ रही जाम व अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए परिषद की ओर से टाउन हाल में ही पार्किंग परिसर में ही फ्रूट मार्केट बनाई जा रही है। इसके लिए परिषद की ओर से जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फ्रूट मार्केट के बनने से लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी। जनवरी 2025 तक बन रही इमारत का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही फ्रूट मार्केट का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।