{"_id":"68c6612c89c037eca00b08af","slug":"after-the-arrest-of-aap-mla-relaxation-was-given-in-doda-shops-remained-open-till-6-pm-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: डोडा में हालात सामान्य...मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद बाजारों को मिली ढील, शाम 6 बजे तक दुकानें खुलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: डोडा में हालात सामान्य...मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद बाजारों को मिली ढील, शाम 6 बजे तक दुकानें खुलीं
अमर उजाला नेटवर्क, डोडा
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
आप विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद डोडा में हालात शांत होने पर प्रशासन ने शाम 6 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। वहीं, उमर अब्दुल्ला द्वारा विधायक को कानूनी मदद देने पर महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाए कि गरीब कैदियों को यह सुविधा क्यों नहीं मिलती।

विधायक मेहराज मलिक
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद डोडा में हुए विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को लोगों को राहत दी। अब यहां शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है।

Trending Videos
डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यहां का माहौल शांत है। पिछले 3 दिनों से, यहां शांतिपूर्ण माहौल है हमने नागरिक समाजों से भी मुलाकात की जहां-जहां लोगों ने शांति बनाए रखी है वहां बाजार खोल दिए गए हैं और कुछ इलाकों में शाम को और ढील दी जाएगी। एजेंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
उमर अब्दुल्ला द्वारा विधायक को कानूनी मदद देने पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवालसिंह ने कहा कि आगे के फैसले स्थिति की समीक्षा के बाद लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला शांतिपूर्ण है और विकास की ओर बढ़ने के लिए तैयार है।
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को कानूनी सहायता देने के प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब मलिक खुद एक विधायक हैं और अपनी कानूनी लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं, तो मुख्यमंत्री को उन हजारों गरीब कैदियों की मदद करनी चाहिए जो ऐसी सहायता का खर्च नहीं उठा सकते।