{"_id":"69446b5d125aec6c140ea08f","slug":"agriculture-news-problem-samba-news-c-312-1-sjam1007-103237-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: कोटली अर्जुन सिंह में नहर ओवरफ्लो, सड़क पर पहुंचा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: कोटली अर्जुन सिंह में नहर ओवरफ्लो, सड़क पर पहुंचा पानी
विज्ञापन
आरएस पुरा पुली बंद होने पर सडक पर बह रहा नहर रा पानी स्रोत संवाद
विज्ञापन
- नहर में छोड़े पानी से मुख्य सड़क हुई लबालब, खेत अब भी सूखे
- लोगों ने सिंचाई विभाग पर नहर की सफाई में लीपापोती का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
आरएस पुरा। गांव कोटली अर्जुन सिंह में वीरवार को नहर में छोड़ा पानी खेतों तक पहुंचने के बजाय मुख्य सड़क पर बहने लगा। सिंचाई विभाग की यह लापरवाही किसानों और लोगों की परेशानी का कारण बन गई।
पानी बहने से सड़क बड़े नाले की तरह बन गई। इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए आवाजाही में परेशानी हुई। स्थानीय निवासी अजीत सिंह, किसान योगराज व अन्य ने बताया कि नहर पर बनी पुलिया के नीचे गंदगी जमा होने से पानी की निकासी बाधित हो गई। नतीजतन नहर का सारा पानी आगे बहने की बजाय मुख्य सड़क पर आ गया और पूरा दिन बहता रहा। किसानों ने बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया था लेकिन विभाग की लापरवाही से यह व्यर्थ गया। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को बिजली, पानी, खाद जैसी जरूरतों के लिए भटकना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि नहरों की सफाई किए बिना ही पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग की ओर से सफाई के नाम पर लीपापोती की गई है।
-- -- -- --
पुलिया एक तरफ से बंद हो चुकी है। इससे नहर का पानी सड़क पर आ गया। नहर को बहाल करने के लिए काम शुरू किया गया है। खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
-सुनील बलौरिया, जेई, सिंचाई विभाग
Trending Videos
- लोगों ने सिंचाई विभाग पर नहर की सफाई में लीपापोती का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
आरएस पुरा। गांव कोटली अर्जुन सिंह में वीरवार को नहर में छोड़ा पानी खेतों तक पहुंचने के बजाय मुख्य सड़क पर बहने लगा। सिंचाई विभाग की यह लापरवाही किसानों और लोगों की परेशानी का कारण बन गई।
पानी बहने से सड़क बड़े नाले की तरह बन गई। इससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए आवाजाही में परेशानी हुई। स्थानीय निवासी अजीत सिंह, किसान योगराज व अन्य ने बताया कि नहर पर बनी पुलिया के नीचे गंदगी जमा होने से पानी की निकासी बाधित हो गई। नतीजतन नहर का सारा पानी आगे बहने की बजाय मुख्य सड़क पर आ गया और पूरा दिन बहता रहा। किसानों ने बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया था लेकिन विभाग की लापरवाही से यह व्यर्थ गया। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को बिजली, पानी, खाद जैसी जरूरतों के लिए भटकना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि नहरों की सफाई किए बिना ही पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग की ओर से सफाई के नाम पर लीपापोती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिया एक तरफ से बंद हो चुकी है। इससे नहर का पानी सड़क पर आ गया। नहर को बहाल करने के लिए काम शुरू किया गया है। खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
-सुनील बलौरिया, जेई, सिंचाई विभाग