{"_id":"68857ee4d7d4edb20e091cc7","slug":"army-chief-s-warning-terror-supporters-will-not-be-spared-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kargil: सेना प्रमुख की चेतावनी- ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को दिया सीधा संदेश, आतंक समर्थक बख्शे नहीं जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kargil: सेना प्रमुख की चेतावनी- ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को दिया सीधा संदेश, आतंक समर्थक बख्शे नहीं जाएंगे
अमर उजाला नेटवर्क, कारगिल
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 27 Jul 2025 06:51 AM IST
सार
द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में सेना प्रमुख द्विवेदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक संदेश और पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था। ऑपरेशन सिंदूर से हमने संदेश दिया कि भारत इस बार शोक नहीं मनाएगा, बल्कि निर्णायक जवाब देगा
विज्ञापन
जनरल उपेंद्र द्विवेदी, भारतीय सेना प्रमुख
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के समर्थकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमने पड़ोसी मुल्क को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
Trending Videos
द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह में सेना प्रमुख द्विवेदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक संदेश और पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था। ऑपरेशन सिंदूर से हमने संदेश दिया कि भारत इस बार शोक नहीं मनाएगा, बल्कि निर्णायक जवाब देगा। देशवासियों के विश्वास और सरकार से मिली खुली छूट के साथ सेना ने एक करारा जवाब दिया। जो भी ताकत भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यही भारत का नया तरीका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान के आतंकी ढांचों पर सटीक हमले : जनरल द्विवेदी ने कहा, सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए और निर्णायक जीत हासिल की। पाकिस्तान के हमलों का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और उसे नाकाम कर विजय हासिल की। हमने पाक को शांति का मौका दिया, लेकिन उसने कायरतापूर्ण कार्रवाई की। हमारी वायु रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों हमलों के खिलाफ एक मजबूत दीवार की तरह खड़ी रही।
सेना की रुद्र ब्रिगेड से कांपेगा दुश्मन
भारतीय सेना की तैनाती ही नहीं, बल्कि उसकी एक ब्रिगेड की मूवमेंट से ही दुश्मन कांपेगा। सेना में रुद्र ब्रिगेड स्थापित की जा रही है। इसके तहत एक ही स्थान पर पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद इकाइयां, तोपखाना, विशेष बल और मानवरहित हवाई इकाइयां होंगी जो रसद एवं युद्ध संबंधी सहायता प्रदान करेंगी। 26वें कारगिल विजय दिवस पर द्रास में शनिवार को आयोजित समारोह में इन सबके बारे में बताते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की भारतीय सेना का खाका खींचा। सेना प्रमुख ने कहा कि रुद्र ब्रिगेड को मैंने शुक्रवार को ही मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि सेना की प्रत्येक पैदल बटालियन में अब एक ड्रोन पलटन भी है। इसके लिए तोपखाने में शक्तिबाण रेजिमेंट का गठन किया गया है।
श्रद्धांजलि के लिए एप लॉन्च
जनरल द्विवेदी ने 26वें करगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक पोर्टल समेत तीन परियोजनाओं की शुरुआत की। लोग इस पोर्टल के जरिए शहीदों को ई-श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस मौके पर जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई, उनमें क्यूआर कोड आधारित एक ऑडियो गेटवे शामिल है, जिस पर लोग करगिल युद्ध से जुड़ी वीर गाथाएं सुन सकते हैं।
- इसके अलावा इंडस व्यूप्वाइंट एप लोगों को बटालिक सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक आभासी तरीके से जाने का मौका मुहैया कराता है।