{"_id":"6940755b9fca649ade01805a","slug":"awareness-news-samba-news-c-268-1-akb1001-101579-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: डीडीओ ने जाने टीडीएस नियम और संशोधित प्रावधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: डीडीओ ने जाने टीडीएस नियम और संशोधित प्रावधान
विज्ञापन
विज्ञापन
अखनूर में आयकर विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम करवाया, 40 डीडीओ ने की शिरकत
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। आयकर विभाग ने सोमवार को अखनूर में टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) से जुड़े प्रावधानों पर जागरूकता कार्यक्रम करवाया। यह कार्यक्रम आयकर आयुक्त (टीडीएस-1) चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सब रजिस्ट्रार कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के 40 ड्रॉइंग व डिस्बर्सिंग ऑफिसर्स (डीडीओ) ने भाग लिया।
आयकर अधिकारी जम्मू राजनीश कुमार गुप्ता, निरीक्षक भवेश कुमार व चार्टर्ड अकाउंटेंट अंशुल गुप्ता ने टीम के साथ प्रतिभागियों को टीडीएस से जुड़े हालिया संशोधनों की जानकारी दी। वक्ताओं ने विशेष रूप से करेक्शन स्टेटमेंट दाखिल करने से संबंधित नए प्रावधानों पर प्रकाश डाला और डीडीओ को लंबित टीडीएस मांगों को निर्धारित समयसीमा के भीतर निपटाने के लिए प्रेरित किया। डीडीओ को तिमाही टीडीएस स्टेटमेंट/रिटर्न समय पर दाखिल न करने, टीडीएस की कटौती या जमा में लापरवाही बरतने के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया। सही दरों पर टीडीएस कटौती और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में ‘नज 2.0’ के तहत विदेशी संपत्तियों एवं विदेशी आय की स्वैच्छिक एवं सही रिपोर्टिंग को लेकर भी मार्गदर्शन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित या अपडेटेड रिटर्न के माध्यम से तय समयसीमा के भीतर अनुपालन कर दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डीडीओ की शंकाओं का समाधान किया गया और आयकर विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अखनूर। आयकर विभाग ने सोमवार को अखनूर में टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) से जुड़े प्रावधानों पर जागरूकता कार्यक्रम करवाया। यह कार्यक्रम आयकर आयुक्त (टीडीएस-1) चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में हुआ। इसमें स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सब रजिस्ट्रार कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के 40 ड्रॉइंग व डिस्बर्सिंग ऑफिसर्स (डीडीओ) ने भाग लिया।
आयकर अधिकारी जम्मू राजनीश कुमार गुप्ता, निरीक्षक भवेश कुमार व चार्टर्ड अकाउंटेंट अंशुल गुप्ता ने टीम के साथ प्रतिभागियों को टीडीएस से जुड़े हालिया संशोधनों की जानकारी दी। वक्ताओं ने विशेष रूप से करेक्शन स्टेटमेंट दाखिल करने से संबंधित नए प्रावधानों पर प्रकाश डाला और डीडीओ को लंबित टीडीएस मांगों को निर्धारित समयसीमा के भीतर निपटाने के लिए प्रेरित किया। डीडीओ को तिमाही टीडीएस स्टेटमेंट/रिटर्न समय पर दाखिल न करने, टीडीएस की कटौती या जमा में लापरवाही बरतने के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया। सही दरों पर टीडीएस कटौती और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में ‘नज 2.0’ के तहत विदेशी संपत्तियों एवं विदेशी आय की स्वैच्छिक एवं सही रिपोर्टिंग को लेकर भी मार्गदर्शन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित या अपडेटेड रिटर्न के माध्यम से तय समयसीमा के भीतर अनुपालन कर दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में डीडीओ की शंकाओं का समाधान किया गया और आयकर विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।