जम्मू-कश्मीर उपचुनाव: बडगाम में 17 उम्मीदवारों में नौ करोड़पति, नेकां के आगा सबसे अमीर, जानें कौन है सबसे गरीब
जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। इस सीट के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति के बारे में बताया है। 17 उम्मीदवारों में नौ करोड़पति हैं। जिसमें नेकां के आगा सैयद महमूद सबसे अमीर बताए जा रहे हैं।

विस्तार
बडगाम विधानसभा उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे 17 उम्मीदवारों में नौ करोड़पति हैं। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद 15.28 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं। इसमें बडगाम में कृषि, वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां शामिल हैं।

आगा सैयद महमूद सबसे अमीर उम्मीदवार
69 वर्षीय महमूद पर 97.69 लाख रुपये की देनदारियां हैं जिनमें मुख्य रूप से संपत्ति पर लिए गए लोन शामिल हैं। उन्होंने 2024-25 के लिए दाखिल आयकर रिटर्न में 52 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय दर्ज की है। महमूद के बाद दूसरे स्थान पर अपनी पार्टी के मुख्तार अहमद ने कुल 9 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। अहमद पर 6.59 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं।
शैक्षणिक योग्यता पर एक नजर
पांच उम्मीदवारों ने मास्टर्स और उससे ऊपर की डिग्री प्राप्त की है। एक निर्दलीय उम्मीदवार मकबूल भट ने खगोल भौतिकी में पीएचडी की है। चार उम्मीदवारों ने केवल स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। 9 उम्मीदवारों की योग्यता स्नातक या उससे ऊपर है। दो उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। एक एमबीए और एक के पास एलएलएम है। कुल आठ उम्मीदवारों के पास कक्षा 12 या उससे कम की योग्यता है। तीन उम्मीदवारों ने केवल कक्षा 12, दो ने कक्षा 10 और दो ने केवल कक्षा आठ पास की है।
इनके पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति
निर्दलीय उम्मीदवार मुख्तार अहमद भट, मुंतजिर मोहिउद्दीन, नजीर खान और अदिति शर्मा और भाजपा उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के उम्मीदवार फारूक अहमद और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
पीडीपी उम्मीदवार के खाते में 2.37 लाख रुपये
पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर मेहदी ने बैंक जमा के रूप में 2.37 लाख की संपत्ति घोषित की है। मेहदी ने कोई अचल संपत्ति घोषित नहीं की है जिससे वह सबसे कम धनी उम्मीदवारों में से एक हैं। चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों की संपत्ति एक लाख रुपये से कम है। इनमें जिबरान डार के पास 60,000 रुपये की नकदी है। उन पर 5.19 लाख रुपये की देनदारियां हैं। राष्ट्रीय लोक दल के मंजूर अहमद के पास 30 हजार की नकदी और 22,400 रुपये की देनदारियां हैं।
अपनी पार्टी के मुख्तार अहमद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। भाजपा के आगा सैयद मोहसिन पर हमला करने और लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने का मामला दर्ज है। निर्दलीय उम्मीदवार जिबरान डार पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मतदान में किसी व्यक्ति द्वारा दुराचार या पीठासीन अधिकारी के वैध निर्देशों की अवज्ञा का मामला दर्ज है। ज्यादातर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।